CORONAVIRUS : MP में मरने वालो की संख्या हुई 8, 2 और मरीजों की मौत, 6 की हालत गंभीर

MP में CORONAVIRUS के कारण दो और लोगों की मौत हो गई है MP में अभी तक CORONAVIRUS के कारण 8 लोगों की मौत हो गई है इंदौर

Update: 2021-02-16 06:18 GMT

CORONAVIRUS : MP में मरने वालो की संख्या हुई 8, 2 और मरीजों की मौत, 6 की हालत गंभीर

MP में CORONAVIRUS के कारण दो और लोगों की मौत हो गई है। MP में अभी तक CORONAVIRUS के कारण 8 लोगों की मौत हो गई है। इंदौर के मोती तबेला निवासी एक पुरुष में बुधवार रात मौत हो गई जिसकी आधिकारिक पुष्टि गुरुवार सुबह की गई है। वहीं, आज सुबह एक संदिग्ध महिला की भी मौत हो गई है। MP में CORONA संक्रमण से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। जिन 12 लोगों की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी उनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही थी।

8 लोगों की मौत MP में CORONAVIRUS के कारण अब तक आठ लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 5 इंदौर के, 2 उज्जैन और एक खरगोन का नागरिक शामिल है।

बुधवार को मिले थे 12 पॉजिटिव MP में बुधवार को CORONAVIRUS के 12 और Positive patient मिले थे। सभी मरीज इंदौर जिले के थे। इंदौर में CORONA संक्रमण के 12 नए सामने आने के बाद इंदौर में Positive patient की संख्या 75 हो गई है। वहीं, मध्य प्रदेश में CORONA संक्रमित मरीजों की संख्या 98 तक पहुंच गई गई है। इंदौर में लगातार संक्रमित मिलने से प्रशासन वहां कई तरह की सख्तियां बरत रहा है।

6 नए इलाकों में दस्तक बुधवार देर रात 12 नए मरीजों में से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके साथ ही CORONAVIRUS ने इंदौर के 6 नए इलाकों में प्रवेश किया है जिस कारण से परेशानियां बढ़ गई हैं। शहर के समाजवादी नगर, उदापुरा, इकबाल कॉलोनी, अंबिकापुरी कॉलोनी, गांधी नगर और मोती तबेला में नए मरीज मिले हैं।

Similar News