CORONAVIRUS : MP में 50 डरपोक डॉक्टरों ने एक साथ दिया इस्तीफा
CORONAVIRUS : MP में 50 डरपोक डॉक्टरों ने एक साथ दिया इस्तीफा मध्य प्रदेश में दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों के CORONAVIRUS से संक्रमित होने
CORONAVIRUS : MP में 50 डरपोक डॉक्टरों ने एक साथ दिया इस्तीफा
मध्य प्रदेश में दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों के CORONAVIRUS से संक्रमित होने के बाद डर की वजह से ग्वालियर में 50 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है. ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज से हाल ही में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने वाले 88 डॉक्टरों में से 50 ने इस्तीफा दे दिया है. डॉक्टरों के इस्तीफा देने की पुष्टि जीआरएमसी के डीन डॉ एसएन अयंगर ने की है.
REWA के ये 12 पेट्रोल पंप को चालू रखने के आदेश, पढ़िए पूरी खबर
ये सभी मेडिकल अफसर थे, इन्हें 1 अप्रैल को ही CORONAVIRUS संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जीआरएमसी में संविदा (Contract) पर रखा गया था. गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एसएन अयंगर ने कहा, 'हमने राज्य सरकार के आदेश पर 88 डॉक्टरों को उनकी इंटर्नशिप पूरी होने पर कोविड-19 इमरजेंसी में मरीजों के इलाज के लिए 3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा था.'