MP में 35 लाख लोगो को दिया जायेगा कोरोना वैक्सीन का शॉट, 25 और 26 को चलेगा महा टीकाकरण अभियान, CM ने की तैयारी

कोरोना महामारी की थर्ड बेव को देखते हुए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 25 और 26 अगस्त को कोरोना टीकाकरण का महा अभियान चलाया जा रहा है।

Update: 2021-08-24 09:37 GMT

Bhopal / भोपाल : कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने से कोई भी वंचित न रह जाये, इसे देखते हुये एमपी सरकार ने पूरे प्रदेश में दो दिन का महाटीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश में 35 लाख लोगो को वैक्सीन का शार्ट दिया जायेगा।

टीकाकरण के लिये 25 और 26 को महा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान ज्यादा-से-ज्यादा लोगो को टीका लगा कर कोरोना महामारी से बचाया जा सकें।

11 लाख मिले एक्स्ट्रा डोज

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) की मांग पर केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के लिए वैक्सीन के 11 लाख एक्स्ट्रा डोज दिये है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आश्वासन दिया है कि मंगलवार तक 11 लाख अतिरिक्त डोज की सप्लाई हो जाएगी।

टीकाकरण की सरकार कर रही तैयारी

प्रदेश में टीकाकरण के दूसरे महाअभियान के लिए सरकार ने सभी तैयारियां कर ली हैं। मुख्यमंत्री जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से इसको लेकर वर्चुअल चर्चा भी कर रहे है।

Tags:    

Similar News