Railway News: रेल यात्रियों को सुविधा, रेलवे ने इन 8 ट्रेनों की बढ़ाई स्टॉपेज अवधि

MP News: रेलवे द्वारा ट्रेनों की स्टॉपेज अवधि को आगे बढ़ा दिया गया है। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को काफी सुविधा मुहैया हो सकेगी।

Update: 2023-08-31 11:09 GMT

रेलवे द्वारा ट्रेनों की स्टॉपेज अवधि को आगे बढ़ा दिया गया है। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को काफी सुविधा मुहैया हो सकेगी। मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग के सतना स्टेशन से गुजरने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों की स्टॉपेज अवधि को बढ़ाया गया है। जिससे कटनी, सतना, मानिकपुर रेल मार्ग के जैतवार, अमदरा, मझगवां, झुकेही, उचेहरा और मैहर स्टेशनों से यात्रा करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

6 महीने के लिए बढ़ाई अवधि

एमपी की मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग के सतना स्टेशन से गुजरने वाले 8 जोड़ी ट्रेनों की स्टॉपेज अवधि को आगे बढ़ा दिया गया है। रेलवे द्वारा इस अवधि को आगामी 6 माह के लिए वृद्धि की गई है। स्टॉपेज अवधि बढ़ाए जाने से कई स्टेशनों से यात्रा करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिल सकेगी। पश्चिम-मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक जबलपुर मंडल से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली एवं गुजरने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज पूर्व में सितंबर 2023 तक के लिए तय किया गया था किंतु अब संबंधित स्टेशनों पर आगामी 28 फरवरी 2024 तक यथावत रुकती रहेंगी।

इन ट्रेनों की बढ़ी स्टॉपेज अवधि

रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों की स्टॉपेज अवधि बढ़ाई गई है। उनमें गाड़ी संख्या 15017-15018 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी के मध्य प्रतिदिन चलने वाली काशी एक्सप्रेस ट्रेन का जैतवार स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में 6 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 12185-12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य प्रतिदिन चलने वाली रीवांचल एक्सप्रेस ट्रेन का अमदरा स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव को बढ़ा दिया गया है। गाड़ी संख्या 11071-11072 एलटीटी-बनारस-एलटीटी के मध्य प्रतिदिन चलने वाली कामयानी एक्सप्रेस ट्रेन का मझगवां स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव दोनों दिशाओं में बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्या 12791-12792 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद के मध्य प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का मैहर स्टेशन पर प्रायोगिक स्टॉपेज बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्या 15205-15206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ के मध्य प्रतिदिन चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन का झुकेही स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव दोनों दिशाओं में बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्या 15159-15160 छपरा-दुर्ग-छपरा के मध्य प्रतिदिन चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का उचेहरा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव दिशाओं में बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्या 12167-12168 एलटीटी-बनारस-एलटीटी के मध्य प्रतिदिन चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का मैहर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव दोनों दिशाओं में बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्या 15205-15206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ के मध्य प्रतिदिन चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन का उचेहरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं के ठहराव में वृद्धि की गई है। अब उपरोक्त सभी ट्रेनों के प्रायोगिक स्टॉपेज की अवधि बढ़ा दी गई है जिससे यह ट्रेनें 28 फरवरी 2024 तक रुकती रहेंगी जबकि पूर्व में इनकी स्टॉपेज अवधि 01 सितम्बर 2023 निर्धारित थी जिसको 6 माह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

Tags:    

Similar News