Railway News: एमपी के रेल यात्रियों को सुविधा, 28 सितम्बर से चलेगी यह स्पेशल ट्रेनें, फटाफट देखें रूट व शेड्यूल
MP News: मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं रेल प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही हैं। एमपी में 28 सितम्बर से यह स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिससे यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिल सकेगी।;
मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं रेल प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही हैं। एमपी में 28 सितम्बर से यह स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिससे यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिल सकेगी। रेल प्रशासन द्वारा पितृ पक्ष के अवसर पर पिंड दान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है।
रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन
मध्यप्रदेश से काफी संख्या में लोग पितृ पक्ष के अवसर पर पिंड दान एवं तर्पण करने के लिए गया की यात्रा करते हैं। ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे द्वारा उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 01661 रानी कमलापति-गया के मध्य चार ट्रिप और 01662 गया-रानी कमलापति के मध्य तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इससे गया श्राद्ध व तर्पण करने के लिए जाने यात्रियों को काफी सुविधा मुहैया हो सकेगी।
यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
गया धाम जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन संचालित करने जा रहा है। 28 सितम्बर से यह स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। रेलवे सूत्रों की मानें तो गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 28 सितम्बर, 3 अक्टूबर, 8 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.20 बजे गया स्टेशन पहुंच जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 01662 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर, 6 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
यह रहेगा पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का रूट
पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं में यह रूट रहेगा। यह ट्रेन विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे। जिसमें 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार और 1 एसएलआरडी कोच शामिल है।