एमपी: मंत्री के गाय का दूध पीकर डकार मार रहा था संविदा कर्मचारी, किया गया बर्खास्त

MP News: एमपी में बुदेलखंड क्षेत्र के मंत्री की गाय का दूध पीने वाला कर्मचारी बर्खास्त

Update: 2022-11-06 01:19 GMT

एमपी। संविदा कर्मचारी को मंत्री जी के गाय का दूध पीना इतना मंहगा पड़ा कि कर्मचारी की छुट्टी होना ही नही बल्कि उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ गया। खबरों के तहत यह मामला एमपी के बुदेलखंड क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां संविदा पर काम करने वाले कर्मचारी को गाय का दूध पीने के चलते बर्खास्त कर दिया गया है।

मंत्री जी पाल रखे है दुधारू गाय

जानकारी के तहत मंत्री ने अपने गांव में कई दुधारू गायों को पाले हुए है। जिससे वे मेहमानों के साथ ही आम लोगो को चाय की चुस्की का जुगाड़ करने के साथ ही दुध का अपने निजी उपयोग करते है। गायों की देखभाल के लिए सरकारी खर्चे पर एक संविदा कर्मचारी की नियुक्ति भी किए हुए थें, तो वही सरकारी कर्मचारी अपनी आदत के अनुसार दुध में घपले बाजी करना शुरू कर दिया।

दूध कम होने पर हरकत में आए मंत्री जी

खबरों के तहत मंत्री जी के गौशाला में दुध की मात्रा कंम हो जाने के चलते वे कर्मचारी को बुलवाए और इस सबंध में जानकरी ली। जिस पर कर्मचारी का कहना था कि गायों ने दुध देना कम कर दिए है। मंत्री ठहरे जमीनी आदमी और उन्होने कर्मचारी को न सिर्फ निगरानी में ले लिया बल्कि अन्य कर्मचारियों की छुट्रटी करके चुपके से कैमरें लगवा दिए।

गाय के थन सीधे पी जाता था दुध

संविदा कर्मचारी के दूध पीने वाली हरकत दूर नही हुई और वह कई बार गौशाला में दूध पीता हुआ कैमरें में कैद हो गया। खबरों के तहत संविदा कर्मचारी बछड़े की तरह सीधे गाय के थन से दूध पी रहा था। जिससे दूध मंत्री जी के यंहा कंम पहुच रहा था। कर्मचारी की इस हरकत को मंत्री जी ने अक्षम्य माना और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।   

Tags:    

Similar News