किसानों को जगाने कांग्रेस की आम सभा 12 को, किसान विरोधी है मोदी का नया किसान बिलः गजेन्द्र
किसान विरोधी बिल को नकारते हुए प्रदेश के किसान कांग्रेस ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसी तारतम्य में 12 जनवरी को रीवा;
किसानों को जगाने कांग्रेस की आम सभा 12 को, किसान विरोधी है मोदी का नया किसान बिलः गजेन्द्र
रीवा। किसान विरोधी बिल को नकारते हुए प्रदेश के किसान कांग्रेस ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसी तारतम्य में 12 जनवरी को रीवा में एक विशाल आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के कई दिग्गज नेता शामिल होने रीवा आ रहे हैं। उक्त आमसभा का आयोजन पद्मधर पार्क में किया गया है। उक्त जानकारी मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गजेन्द्र शुक्ला ने विज्ञप्ति जारी कर दी हैं।
साथ ही श्री शुक्ल ने जिले के समस्त किसानों से सभा में पहुंचने की अपील भी की है। 11 जनवरी पूर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री के पुन्य तिथि के अवसर पर उन्होने भावुक लहजे में कहा कि भारत के जिस पीएम ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था आज उसी देश में किसानों को पूजीपतियों का गुलाम बनाने बिल लाया गया है।
रीवा से गये थे पैसा कमाने, बना लिए गये बंधक, कलेक्टर रीवा ने की कार्रवाई जयपुर से छुडवाया, मजदूरों ने कहा साहब आप नहीं होते तो..
गजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि केन्द्र में बैठी भाजपा की सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है। कृषि का निजीकरण करते हुए खेती किसानी में भी अब अडानी तथा अम्बानी को लाभ पहुंचाने नया बिल लाया गया है। जो किसानो के लिए कतई हितकर नहीं है। एमएसपी को बंद करने की एक चाल है।
आज किसान एमएसपी के माध्यम से फसलों की एक सही कीमत पा जाता था। लेकिन इस नये बिल से वह भी छिन जायेगा। इसलिए इस काले कानून को वापस लेना ही होगा। अन्यथा देश का किसान सांत नही बैठेगा।