एमपी के खजुराहो में भी तैयार होंगे कमर्शियल और प्राइवेट पायलट, दी जाएगी ट्रेनिंग
अब प्रदेश के खजुराहो में भी पायलट की ट्रेनिंग लोगों को मिल सकेगी। यहां कमर्शियल और प्राइवेट पायलट की ट्रेनिंग दी जाएगी। मार्च माह में इंडियन फ्लाइंग अकादमी द्वारा यह आपरेशन प्रारंभ कर दिया जाएगा।;
अब प्रदेश के खजुराहो में भी पायलट की ट्रेनिंग लोगों को मिल सकेगी। यहां कमर्शियल और प्राइवेट पायलट की ट्रेनिंग दी जाएगी। मार्च माह में इंडियन फ्लाइंग अकादमी द्वारा यह आपरेशन प्रारंभ कर दिया जाएगा। जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की इकाई फ्लायोला एविएशन अकादमी इसी माह फरवरी से खजुराहो एयरपोर्ट पर कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) और प्राइवेट पायलट लाइसेंस (पीपीएल) ट्रेनिंग कोर्स प्रारंभ करने जा रही है।
एडमिशन प्रक्रिया पूरी
जेट सर्व एविएशन के आपरेशनल मैनेजर विवेक यादव की मानें तो अकादमी में एडमिशन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा अकादमी का उद्घाटन कर सकते हैं। बताया गया है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने फ्लायोला एविएशन अकादमी को 27 दिसम्बर 2022 से 26 दिसम्बर 2027 तक खजुराहो एयरपोर्ट पर फ्लाइंग ट्रेनिंग प्रारंभ करने की अनुमति दी है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व देश भर में केन्द्र सरकार ने 8 नई फ्लाइंग ट्रेनिंग अकादमी शुरुआत को मंजूरी दी थी, जिसमें से दो के लिए खजुराहो का चयन किया गया था।
फ्लाइंग ट्रेनिंग का होगा पांचवां शहर
इंडियन फ्लाइंग अकादमी के चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कैप्टन अमोघ रस्तोगी के मुताबिक जनवरी 2023 से हमें डीजीसीए से फ्लाइंग ट्रेनिंग प्रारंभ करने की मंजूरी मिल गई है। प्रदेश में अभी इंदौर, भोपाल, सागर और गुना में ही फ्लाइंग ट्रेनिंग की जाती है। यहां सेसना 172आर-1 और आर-2, सेसना 152-1 और 152-2, थोर्प टी-211-1 आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। खजुराहो पांचवां ऐसा शहर होगा जहां फ्लाइंग ट्रेनिंग दी जाएगी। बताया गया है कि पहले बैच में 30 ट्रेनी को एडमिशन दिया जा चुका है। संभवतः 15 मार्च तक अकादमी आपरेशनल हो जाएगी। इससे जहां स्थानीय युवाओं को भी पायलट बनने का मौका मिल सकेगा तो वहीं देश-विदेश से युवा यहां आकर ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे।