रीवा के विप्र सेवा संघ ने करवाया 103 यूनिट ब्लड एकत्र, गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाने में की जबलपुर की मदद
जबलपुर में आयोजित शिविर में विप्र सेवा संघ ने 103 यूनिट करवाया रक्तदान
Jabalpur MP News: रक्तदान जीवन का बड़ा महादान है। इससे किसी मासूम की जान बचाई जा सकती है। जबलपुर में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन कलेक्टर इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में आयोजित किया। इस शिविर में रक्तदाताओं द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया है।
रक्तदान में आई कमी
जानकारी के तहत कोरोना काल से रक्तदान में कमी आई है तो वही ब्लड की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कई स्थानों में एक साथ रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान तकरीबन 3010 यूनिट रक्तदान किया गया हैं। जो कि लक्ष्य से काफी ज्यादा रक्तदान हुआ है।
विप्र संघ ने कराया 103 यूनिट रक्तदान
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रक्तदान में विप्र सेवा संघ द्वारा 103 यूनिट रक्तदान किया गया है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि शिविर में संघ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लेने के साथ ही लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करके शिविर में लेकर पहुचे और 103 यूनिट ब्लड डोनेट करवा कर इस मानव जीवन के पुनीत कार्य में हिस्सा लिए है। रक्तदान में विप्र संघ के संभागीय अध्यक्ष मनोज पाठक, जिला अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी, कमल कृष्ण द्विवेदी, लकी तिवारी, एसके शुक्ला, रोहित श्रीवास, देवेन्दे तिवारी, सुनील पांडे, सचिन त्रिपाठी, नीरज सेन, विकास दुबे, अजय कुशवाहा, अमन मिश्रा, संजय कुशवाहा आदि शामिल रहें।
जरूरतमंदों को चढ़ाया जाएगा ब्लड
बताया गया है कि शिविर में एकत्रित ब्लड दुर्घटना में घायल, थैलासीमिया के मरीज, अनिमिया की शिकार प्रसूता महिलाओं के साथ ही बच्चों को चढ़ाया जाएगा।