सीएम शिवराज ने कसा तंजः कहा पिता-पुत्र की पार्टी प्रदेश का भला नहीं कर सकती

MP News: पीसीसी चीफ कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री और नकुल नाथ को सांसद बनाने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शपथ लेने के वीडियो पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है।;

Update: 2023-02-24 11:53 GMT

पीसीसी चीफ कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री और नकुल नाथ को सांसद बनाने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शपथ लेने के वीडियो पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है। उन्होंने स्मार्ट पार्क में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पिता-पुत्र की पार्टी प्रदेश का भला नहीं कर सकती। सीएम ने कहा कि कमलनाथ जी से सवालों का उनका सिलसिला लगातार जारी है। उन्हें यह पता है कि वह इधर-उधर की बात करके सवालों को टालेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में तो गजब की होड़ मची है। वह कभी भावी मुख्यमंत्री बनते हैं तो कभी अवश्यंभावी मुख्यमंत्री भी बनते हैं।

वीडियो पर सीएम ने कसा तंज

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अजूबा देखिए वीडियो में कमलनाथ जी और नकुलनाथ जी के सामने ही शपथ दिलाई जा रही है कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे और उनका बेटा नकुलनाथ सांसद बनेगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह मां, बेटे की पार्टी और पिता, पुत्र की पार्टी न तो प्रदेश का भला सकती है और न ही देश का ही भला कर सकती है।

सीएम ने कमलनाथ से पूछा सवाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ से प्रश्न किया कि आपने जो अपना वचन पत्र दिया था वह झूठ पत्र है। संभाग स्तर पर कन्याओं के लिए आवासीय खेल स्कूल खोलने का अपने वचन पत्र दिया था। संभागीय स्तर पर आवासीय खेल स्कूल खोला क्या? सीएम ने कहा आप क्यों झूठ बोलकर भ्रम फैलाते हो?

कमलनाथ ने ट्वीट कर दिया जवाब

सीएम शिवराज के सवाल का जवाब कमलनाथ ने ट्वीट कर दिया। उन्होंने लिखा कि शिवराज जी कल खजुराहो में एक बहन ने आपसे सवाल पूछा था कि रोजगार दीजिए और पेंशन दीजिए लेकिन आप मुंह मोड़कर चले आए। अब भोपाल आकर महिला हित के बारे में आप मुझसे सवाल पूछ रहे हैं। क्या यह नैतिक पतन की पराकाष्ठा नहीं है? पहले आप उस बहन के सवाल का जवाब दीजिए।

सीएम ने एनएचएम टीम को दी बधाई

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सर्वे में मध्यप्रदेश के अव्वल आने पर मुख्यमंत्री ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं। मध्यप्रदेश प्रसूताओं को उपचार देने में देश में अव्वल स्थान पर आया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से प्रसव कक्ष की गुणवत्ता बेहतरी के लिए शुरू किए गए अभियान लक्ष्य में मध्यप्रदेश को देश में पहला स्थान हासिल हुआ है। केन्द्रीय निरीक्षण के आधार पर जारी वरीयता सूची में गुजरात का दूसरा स्थान है जबकि महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है।

Tags:    

Similar News