एमपी के 24479 शिक्षक अपने मनचाहे स्थान में देंगे सेवा, 5 नवंबर तक होगी पोस्टिंग
MP Teacher Transfer List 2022: स्थानांतरण का इंतजार कर रहे शिक्षकों को सरकार ने दीपावली स्पेशल गिफ्ट दिया है।
MP Teacher Transfer List 2022: स्थानांतरण का इंतजार कर रहे शिक्षकों को सरकार ने दीपावली स्पेशल गिफ्ट दिया है। कहने का मतलब यह है कि स्थानांतरण के लिए आवेदन करने के पश्चात शिक्षक इंतजार में थे कि कब लिस्ट जारी हो। अब इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने 24479 शिक्षकों के ट्रांसफर की पूरी की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। साथ ही बताया गया है कि 5 नवंबर 2022 तक कार्यभार ग्रहण किया जाना है।
43 हजार आए थे आवेदन
स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था की गई थी। किसी भी तरह का लेन-देन ना हो। लोगों को सुविधा अनुसार उनकी मनचाही जगह पर ट्रांसफर किया जा सके इस उद्देश्य से ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से ट्रांसफर की व्यवस्था की गई। जिसमें करीब 43118 आवेदन पूर्ण रूप से भरे हुए प्राप्त हुए हैं।
24 हजार का हुआ स्थानांतरण
स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार 24479 शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। बताया गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 9681 प्राथमिक शिक्षक, 8096 माध्यमिक शिक्षक, 3835 उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं 1923 अन्य शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है।
बताया गया है कि 70 प्रतिशत शिक्षकों को उनके मनचाहे स्थान पर स्थानांतरित किया गया है। बताया गया है कि 86 प्रतिशत शिक्षकों को पहले से पांचवें विकल्प के बीच उपलब्ध स्थान दिए गए हैं।
वहीं बताया गया है कि मध्य प्रदेश में करीब 944 शिक्षकों को मैचुअल ट्रांसफर किया गया है।
5 नवंबर तक कार्यभार ग्रहण करें
जारी की गई स्थानांतरण की सूची में यह भी बताया गया है कि जिन शिक्षकों का ट्रांसफर हो गया है वह 5 नवंबर तक भारमुक्त होकर कार्यभार अवश्य ग्रहण करें।