रीवा में जननी एक्सप्रेस में अपहृत किशोरी से रेप, एम्बुलेंस चालक समेत दो गिरफ्तार

आरोपी ने निजी एंबुलेंस से किशोरी को अगवा किया था। वह वाहन जननी एक्सप्रेस सेवा में अटैच है।;

facebook
Update: 2024-11-28 05:01 GMT
minor raped in Rewa

रीवा जिले के मनगवां थानाक्षेत्र में एक सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है.

  • whatsapp icon

रीवा. जननी एक्सप्रेस में किशोरी को अगवा कर एक युवक ने ज्यादती की। मऊगंज जिले के हनुमना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई वारदात पर पीड़िता ने केस दर्ज कराया है। आरोपी ने 24 नवंबर को पीड़िता को बहलाकर एंबुलेंस में अगवा किया। फिर वाहन से दूर गांव ले जाकर एंबुलेंस में ही ज्यादती की।

वारदात के दौरान आरोपी का वाहन चालक भी साथ था। दुष्कर्म के बाद पीड़िता को वापस गांव के पास छोड़कर सभी फरार हो गए। सोमवार को थाने में शिकायत के बाद हनुमना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वाहन अब तक नहीं मिला

थाना प्रभारी अनिल कांकड़े ने बताया कि आरोपी ने निजी एंबुलेंस से किशोरी को अगवा किया था। वह वाहन जननी एक्सप्रेस सेवा में अटैच है। आरोपियों ने वाहन छिपा दिया है, जिसे अब तक बरामद नहीं किया जा सका था।

Tags:    

Similar News