CM SHIVRAJ ने बदले तेवर, 5 जिलों के रेत खदान टेंडर निरस्त, पढ़िए
मध्यप्रदेश: सरकार बनने के बाद CM SHIVRAJ के तेवर बदले हुए है अब वो एक्शन लेने में देरी नहीं करते है. आपको बता दे कि मंडला, अशोकनगर, उज्जैन, आगर-मालवा और होशंगाबाद सहित 5 जिलों के रेत खदान के टेंडर निरस्त कर दिए हैं.
अधिकारियो की माने तो 43 टेंडर हो चुके है लेकिन इन 5 जिलों में टेंडर सितम्बर के बाद खोले जाएंगे। टेंडर 13 जुलाई को खोले जाने थे. लेकिन आधिकारिक पुस्टि के बाद टेंडर निरस्त हो गया.
शिवराज सिंह ने पहले ही कह दिया है मध्यप्रदेश में अब अवैध खदान और अवैध खुदाई नहीं होगी। अगर ऐसा करते कोई पाया गया था सजा के साथ जुर्माना भी लगाया जायेगा।