एमपी में टाइगर के लटकते शव पर CM शिवराज नाराज, डिप्टी रेंजर एवं गार्ड निलंबित
एमपी के पन्ना में टाइगर का जंगल में लटकता हुआ शव मिलने के बाद सीएम के आदेश पर कार्रवाई की गई है;
Panna Tiger News: एमपी के पन्ना क्षेत्र स्थित जंगल में बाध का लटकता हुआ शव मिलने का मामला गर्मा गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बाघ की इस तरह से हुई मौत पर सख्त नाराजगी जाहिर की है। तो वही विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बाघ की मौत मामले की छानबीन करते हुए क्षेत्र के डिप्टी रेंजर एवं बीट गार्ड को निलंबित कर दिए है। दरअसल बुधवार को उत्तर वन मंडल पन्ना की देवेंद्रनगर रेंज के तिलगवा बीट के जंगल में एक बाघ का लटकता हुआ शव पाया गया था। यह मामला सामने आते ही प्रदेश सरकार तक गंभीर हो गई तो वही वन विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए थें।
डॉग ने खोजा दो आरोपी
बाघ की मौत मामले में जांच को लेकर डीएफओं उत्तर वन मंडल पन्ना बेनी प्रसाद दोतनिया ने मीडिया को जानकारी दी कि बाघ को नीचे उतारा गया। जहां उसके सिर से क्लचवायर निकाला गया। उसे स्मेल करके डॉग समीप के गांव विक्रमपुर निवासी नेपाल सिंह एवं इंदर सिंह के घर में जा कर न सिर्फ रूक गया था बल्कि क्लचवायर का दूसरा हिस्सा भी ढूढ़ निकाला है। पुलिस ने नेपाल और इंदर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। जहां उन्होने एक अन्य के नाम का खुलासा किए है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
डिप्टी रेंजर सहित दो निलंबित
बाघ की मौत मामले में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्र के डिप्टी रेंजर अजीत खरे और बीट गार्ड अरुण त्रिवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये है। वही प्रकरण की जाँच एसडीओ पन्ना को सौंप दी है।
शिकार किए जाने से इंकार
डीएफओं दोतनिया ने बताया कि पीएम रिर्पोट में बाघ के सभी अंग सलामत पाए गए है। ऐसे में शिकार किए जाने जैसी घटना से इंकार किया जा सकता है। उन्होने बताया कि किसान अपनी फसलों को सुअर और खरगोश से बचाने लिए बाड़े में फंदा लगाते है। उस फंदे में बाघ फस गया। बहरहाल बाघ की मौत मामले को लेकर जांच जारी है और जांच के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।