किसानों के साथ बदसलूकी करने पर CM मोहन यादव ने महिला तहसीलदार को हटाया, हंगामा

सोनकच्छ की तहसीलदार पर सीएम यादव ने एक्शन लिया है.;

Update: 2024-01-16 05:25 GMT

Sonakchh Tehsildar Anjali Gupta Ko CM Mohan Yadav Ne Hataya: सोनकच्छ की तहसीलदार पर सीएम यादव ने एक्शन लिया है. किसानों के साथ बदसलूकी करने पर CM ने महिला तहसीलदार को हटा दिया है. 

प्रशासकीय कार्य सुविधा एवं व्यवस्था की दृष्टि से, सुश्री अंजली गुप्ता तहसीलदार तहसील सोनकच्छ जिला देवास को जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्टोरेट देवास में अटैच किया जाता है। 

श्री लखनलाल सोनानीया नायब तहसीलदार टप्पा पिपलरवां तहसील सोनकच्छ को अपने वर्तमान प्रभार के कार्य के साथ-साथ तहसीलदार तहसील सोनकच्छ का प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त कार्य संपादित करने हेतु आदेशित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।

Tags:    

Similar News