एमपी में 2 वेदर सिस्टम एक्टिव होने के कारण जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में अलर्ट जारी
MP Weather Alert: एमपी में एक बार तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में सोमवार को झमाझम बरसात हो रही है.;
MP Weather Alert: एमपी में एक बार तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में सोमवार को झमाझम बरसात हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम को प्रभावित करने वाले दो वेदर सिस्टम फिलहाल एक्टिव है। जिसके चलते हैं प्रदेश के विभिन्न इलाकों में वर्षा संबंधित गतिविधियां चालू है. लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य में दैनिक तापमान में भी गिरावट आई है.
भोपाल स्थित मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर संभाग के जिलों के अधिकांश स्थानों पर, शहडो, रीवा, सागर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभाग के जिलों के विभिन्न इलाकों में तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई।विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा अमरवाड़ा में 13, लखनादौन में 10, दमोह में 9, गाडरवारा, नर्मदापुरम में 8, हनुमाना, बीन, बुधनी, उदयगढ़ में 7 मऊगंज, बिजुरी,हर्रई, बाड़ी में है 6 तथा नरसिंहपुर, निवास, बिल्हारी देवरी, कुरवाई में 5 सेंटीमीटर तक पानी गिरा है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कई संभागों के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया। जिसमें सिंगरौली,अनूपपुर, जबलपुर, मंडला बालाघाट एवं सागर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसी के साथ ही रीवा शहडोल जबलपुर नर्मदा पुरम सागर भोपाल के एवं सागर के संभाग के जिलों में तथा रतलाम देवास शाजापुर से आगर जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
दो वेदर सिस्टम एक्टिव
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्यप्रदेश में इस वक्त राज्य के मौसम को प्रभावित करने वाले दो सिस्टम एक्टिव हैं। विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से के आसपास ऊपरी भाग में चक्रवात एक्टिव है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश से लेके तमिलनाडु तक एक तरफ लाइन बनी हुई है. इसके प्रभाव से पूर्वी मध्य प्रदेश के हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला शुरू होगा। जानकारों के अनुसार मॉनसून ट्रफ हिमालय की तरफ चला गया है लेकिन नमी होने के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं।