एमपी: श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा 50 हजार, आप भी उठाएं योजना का लाभ
पंजीकृत निर्माण श्रमिक अथवा परिवार के सदस्य योजना का लाभ उठा सकते हैं।
MP Khiladi Protsahan Yojana: पंजीकृत निर्माण श्रमिक अथवा परिवार के सदस्य योजना का लाभ उठा सकते हैं। बताया गया है कि मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना (Khiladi Protsahan Yojana) के माध्यम से जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बताया गया है कि इस आयोजन में शामिल होने वाले पंजीकृत निर्माण श्रमिक अथवा उनके बच्चे प्रतियोगिता के माध्यम से 50000 तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं।
किसे मिलेगी कितनी प्रोत्साहन राशि
जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाले भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के सदस्यों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिला स्तर पर चयनित होने पर प्रोत्साहन राशि 10 हजार, संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित होने पर 25000 तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
ऐसे लें लाभ
बताया गया है कि योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा शहरी क्षेत्र के निवासी आयुक्त नगर निगम भोपाल तथा नगर परिषद बैरसिया में संपर्क कर सकते हैं।
श्रमिकों से अपील
बताया गया गया है कि मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल ने पंजीकृत श्रमिकों से अपील करते हुए कहा है कि रजिस्ट्रेशन करवाकर आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता में बच्चों को शामिल करें और योजना का लाभ लें। बताया गया है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। इस प्रतियोगिता में शामिल होकर संनिर्माण श्रमिक बच्चे प्रोत्साहन राशि प्राप्त करें।