CM शिवराज ने बताया 165 दिन में क्यों गिर गई थी कमलनाथ सरकार? विधानसभा में मचा हंगामा
MP Vidhan Sabha News: विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने दिया जबाब;
MP Vidhan Sabha News: अविश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब देते हुए कंहा कि आखिर क्यू 165 दिन में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई। यह इस लिए कि बल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था। विधायकों को मिलने का समय नही दिया जाता था और ठेकेदारी करने वालों का बोलबाला रहा।
सीएम यही तक नही रूके और कहा कि जन कल्याण एवं प्रदेश के विकास का काम हुआ होता तो विधायक साथ छोड़कर न जाते और सरकार सलामत होती, लेकिन जो गए वो सही फैसला लिए। जिसका परिणाम रहा कि उपचुनाव में उन्हे प्रचंड बहुमत मिली।
मुख्यमंत्री ने बताया तबादलें का आकड़ा
विधानसभा में जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि कमलनाथ सरकार ने 165 दिन में 450 आईएएस और आईपीएस के ट्रांसफर किए। 15 हजार से ज्यादा तबादले किए गए। भ्रष्टाचार की विष बेल ऐसी फैली कि पूरे मध्यप्रदेश में त्राहि-त्राहि मच गई।
बिफरा विपक्ष
सीएम के भाषण पर विपक्ष ने सदन में हंगामा कर दिया। जिस पर स्पीकर गिरिश गौतम ने विपक्ष को शांत रहने का आर्डर देते हुए कहा कि अविश्वास लेकर आए है आरोप लगाए है तो सुन लें। सदन के नेता को बोलने का मौका दें।
विधानसभा स्थगित
विपक्ष के द्वारा विधानसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई और प्रस्ताव अस्वीकृत हो गया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने स्थगित कर दिया।