कूनो नेशनल पार्क की चीता 'आशा' गर्भवती हो गई! DFO ने सच्चाई बताई
Cheetah Asha of Kuno National Park Becomes pregnant: खबर फैली कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में जो 8 चीते आए उनमे से आशा नाम की मादा गर्भवती हो गई है;
Cheetah of Kuno National Park Becomes Pregnant: दक्षिण अफ्रीका से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाए गए 8 चीतों में एक मादा चीता गर्भवती हो गई. उस मादा चीता का नाम आशा है, वही आशा जिसका नामकरण खुद प्रधानमंत्री मोदी ने किया है. खबर आई कि आशा गर्भवती है. इसकी जानकारी जब लोगों को लगी तो ख़ुशी का माहौल छा गया, न्यूज़ वाले मिठाई बाँटने लगे, बधाई देने लगे. हेडलाइन बन गईं. लेकिन कूनो राष्ट्रीय पार्क के वन अधिकारी ने पूरी सच्चाई बताकर फेक न्यूज़ चलाने वालों की खुशियों पर पानी फेर दिया
कोई चीता प्रग्नेंट नहीं है
कूनो नेशनल पार्क के DFO ने बताया कि ना तो आशा नाम की चीता गर्भवती है और न ही कोई और मादा चीता ने गर्भधारण किया है. देश में चीता के प्रग्नेंटें होने की बात इस तरह फैली की खुद वन अधिकारी को सामने आकर सचाई बतानी पड़ी. DFO ने बताया कि कोई भी मादा चीता गर्भवती नहीं हुई है ना ही वो पहले से प्रग्नेंट हैं। अगर ऐसा होता तो नामीबिया से लाते वक़्त जब सभी 8 चीतों का मेडिकल टेस्ट हुआ था तभी इस बात की जानकारी हो जाती।
श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय पार्क में इस वक़्त अफ्रीका से आए 8 चीते खुशहाली से जी खा रहे हैं, शिकार कर रहे हैं. उन्हें भारत के वातारण में एडजस्ट करने में कुछ महीनों का समय लगेगा। ऐसे में चीतों के बीच मिलन होना और किसी मादा चीता का गर्भवती हो जाना फ़िलहाल संभव ही नहीं है.
चिता के प्रग्नेंटें होने की बात झूठी है
DFO ने कहा कि कुछ लोग बेवजह अफवाह उड़ा रहे हैं कि आशा नाम की चीता गर्भवती हो गई है. मिडिया वाले भी बिना जाने-समझे ऐसी फेक न्यूज़ को बढ़ावा दे रहे हैं. इस सम्बन्ध में चीता कंजर्वेशन फंड की डॉक्टर लॉरी मार्कर ने कहा कि ऐसी सम्भावना है कि चीता गर्भवती हो सकती है लेकिन ये कोई पुख्ता नहीं है. अगर ऐसा होता है तो यह बड़ी ख़ुशी की बात होगी। ये नामीबिया की तरफ से भारत को दूसरा गिफ्ट होगा