बड़ी खबर: जबलपुर-गोंदिया पैसेंजर ट्रेन का बदला टाइम टेबल तो अनूपपुर-चिरमिरी स्पेशल को मिला एक और स्टॉपेज
Jabalpur Gondia Passenger Special Train New Time Table: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है।
Jabalpur Gondia Passenger Special Train Time Table: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत 05713/ 05714 जबलपुर-गोंदिया-जबलपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन परिचालन का शुभारंभ दिनांक 17 अप्रैल, 2023 से किया गया था।इसके बाद दिनांक 18 अप्रैल, 2023 से नियमित रूप यह गाड़ी 05713/ 05714 जबलपुर-गोंदिया के मध्य पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप चलाई गई। इस के प्रारम्भ होने से बहुप्रतीक्षित जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट- गोंदिया के बीच ट्रेन सेवा का लाभ स्थानीय जनता को मिल रहा है, साथ ही सतना-रीवा हेतु सीधी रेल सेवा सहित सुगम व तीव्र यातायत की सुविधा मिली है। रेल प्रशासन ने 05713 जबलपुर-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
Jabalpur Gondia Passenger Special Train New Time Table
जबलपुर रेलवे स्टेशन से 06.10 बजे रवाना होकर मदन महल 06.18/06.20 बजे,ग्वारीघाट 06.44/ 06.45 बजे,गढ़ा06.53/06.55 बजे,जमतरा परसवारा07.02/07.03 बजे,चारघाट पिपरिया 07.12/07.13 बजे,बरगी 07.25/07.27 बजे एवं सुकरी मंगेला 07.34/07.36 बजे पहुचेगी । इस गाड़ी काकालादेही एवं गोंदिया के मध्य समय की सारणी में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर को मिला विस्तार
अनूपपुर के रेल यात्रियों के लिए भी जरूरी खबर सामने आ रही है। बता दें की रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार चंदियारोड स्टेशन तक किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08269/08270 चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 30 जून 2023 से चिरमिरी-चंदियारोड-चिरमिरी के मध्य चलेगी।
इसकी उपलब्धता से इस क्षेत्र के लोगों को चिरमिरी-चंदियारोड-चिरमिरी के मध्य बेहतर यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी | 30 जून 2023 से गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदियारोड पैसेंजर स्पेशल, चिरमिरी से 08.25 बजे छूटेगी तथा 13.55 बजे चंदियारोड स्टेशन पहुंचेगी इसी प्रकार 30 जून 2023 से गाड़ी संख्या 08270 चंदियारोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, चंदियारोड से 14.15 बजे छूटेगी तथा 19.40 बजे चिरमिरी स्टेशन पहुंचेगी।