एमपी की इस महत्वपूर्ण सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का बदला रूट, 7 अप्रैल से इस रास्ते से जायेगी, हजारो यात्री होंगे प्रभावित

डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना के बीच चलने वाली ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के समय एवं मार्ग में परिवर्तन, वाया उज्जैन चलेगी

Update: 2023-04-02 05:21 GMT

Indian Railways

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा व मांग के मद्देनजर डॉ. अम्बेडकर नगर से पटना के लिये स्पेशल किराये के साथ ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन का पूर्व में देवास-मक्सी होकर परिचालित किया जाना था जिसके मार्ग में परिवर्तन कर वाया देवास-उज्जैन- मक्सी चलेगी। इस ट्रेन के आगमन / प्रस्थान समय में भी परिवर्तन किया गया है।

ट्रेन न. 09343 डॉ अम्बेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल, 07.04.2023 से 30.06.2023 तक (13 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को डॉ अम्बेडकर नगर से सुबह 04.05 बजे रवाना होकर मंडल के इंदौर (04.29/04.34), देवास (05.18/05.20), उज्जैन (06.10/06.30) व मक्सी (07.00/07.02) होते हुए अगले दिन शनिवार को 03.50 बजे पटना पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन न. 09344 पटना- डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 08.04.2023 01.07.2023 तक (13 ट्रिप) प्रत्येकं शनिवार को पटना से सुबह 07.20 बजे रवाना होकर अगले दिन मंडल के मक्सी (03.44/03.46 रविवार), उज्जैन ( 03.44/03.46), देवास (05.21/05.23, रविवार) व इंदौर (06.20/06.30) होकर रविवार को 07.00 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुँचेगी।

Tags:    

Similar News