MP में 'तमंचे पर डिस्को' करने वाले MLA पर मामला दर्ज, Arms Act के तहत हुई कार्रवाई
Kotma MLA Sunil Saraf News: एमपी के कोतमा विधायक सुनील सर्राफ पर आम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज;
Anuppur MLA Sunil Saraf News: तमच्चे पर करने वाले अनुपपुर जिले के कोतमा विधायक सुनील सर्राफ पर आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कांग्रेस विधायक के खिलाफ यह मामला प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर दर्ज किया गया है।
न्यू ईयर की मना रहे थे पार्टी
दरअसल कोतमा कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ न्यू ईयर की पार्टी मना रहे थे। इस दौरान डांस करते हुए उनका वीडियों वायरल हुआ है। जिसमें वे पिस्टल लहराते हुए न सिर्फ नजर आ रहे थें बल्कि खबर है कि उन्होने फायर भी किया था। जिसे गृह मंत्रालय ने घोर लापरवाही मानते हुए यह कार्रवाई करने के निर्देश अनुपपुर एसपी को दिए थें। खबरों के तहत कोतमा विधायक सुनील सर्राफ डांस के दौरान जो पिस्टल लहरा रहे थें वह उनकी लाइसेंसी निजी पिस्टल है, लेकिन कार्यक्रम में उसका प्रदर्शन करना विधायक को मंहगा पड़ गया।
विवादों में रहे हैं विधायक
कोतमा विधायक सुनील सर्राफ इसके पूर्व भी विवादों में रह चुके है। उन पर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया था। यह वाक्य उस समय हुआ था जब विधायक सुनील सर्राफ और सतना विधायक एक साथ ट्रेन से भोपाल जा रहे थे। उनके कम्पार्टमेंट में सफर करने वाली महिला ने दोनों विधायकों पर छेड़खानी करने की शिकायत दर्ज करवाई थी, हांलाकि मामला आने के बाद विधायकों ने अपनी सफाई भी दी थी।