CA Career Counseling Cell: सीए को बढ़ावा देने सात जिलों में बनेगा करियर काउंसलिंग सेल
CA Career Counseling Cell: चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स और व्यवसाय को लेकर जागरुक किया जाएगा। एमपी के सात जिलों में सीए इंस्टिट्यूट खोलने की तैयारी की जा रही है।;
CA Career Counseling Cell: चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स और व्यवसाय को लेकर जागरुक किया जाएगा। एमपी के सात जिलों में सीए इंस्टिट्यूट खोलने की तैयारी की जा रही है। यह करियर काउंसलिंग सेल वहां खोले जाएंगे जिन जिलों में अभी तक सीए की ब्रांच नहीं है। देश में भी यह ब्रांच खोली जाएंगी। जिसके लिए केन्द्रीय स्तर से राशि का आवंटन होगा। देश भर में तीन चरणों में यह ब्रांच खोलने की योजना है।
एमपी के इन जिलों में खुलेंगे सीए ब्रांच
मध्यप्रदेश के साथ ही उन जगहों पर पहले चरण में करियर काउंसलिंग सेल खोले जाएंगे जहां केवल पेशेवर सीए के लिए स्टडी चैप्टर या स्टडी सर्कल ग्रुप बने हैं। इसके लिए 88 जिलों को चिन्हित किया गया है। इसमें एमपी में 7 स्टडी ग्रुप और 8 सीपीई चैप्टर शामिल हैं। एमपी के रीवा, सतना, बैतूल, शिवपुरी, सागर, नीमच, मंदसौर, खरगोन, खंडवा, कटनी, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर जिलों में काउंसलिंग सेल खोले जाएंगे। जबकि दूसरे चरण में 189 जिलों में करियर काउंसलिंग खोले जाने की योजना है। यह उत्तर, दक्षिण और पूर्वी भारत के जिलों में खोले जाएंगे। देश भर में तीन चरणों में 476 करियर काउंसलिंग सेल खोले जाने की योजना है।
सीए ब्रांच खोलने का उद्देश्य
बताया गया है कि इस सेल में ब्रांच का एक वरिष्ठ सदस्य सप्ताह में एक निर्धारित दिन उक्त जिले में मौजूद रहकर छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करेगा। इसके साथ जहां स्टडी सर्कल नहीं हैं वहां उक्त सदस्य द्वारा एक कॉलेज अथवा स्कूल का चयन किया जाएगा। जहां पर वरिष्ठ सीए द्वारा सप्ताह में एक दिन मौजूद रहकर 2 घंटे मार्गदर्शन देंगे। इस संबंध में इंदौर सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए आनंद जैन के मुताबिक तीसरे चरण में 7 जिलों में सेल का गठन किया जाएगा। यह सेल इंदौर ब्रांच के अधीन रहेंगे। जिसमें होशंगाबाद, हरदा, झाबुआ, पश्चिमी निमाड़, पूर्वी निमाड़, देवास, आलीराजपुर शामिल हैं। यहां स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्रों के साथ ही ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन करने वालों को भी सीए बनने को लेकर जागरुक किया जाएगा। उनको परीक्षा का फार्म भरवाने जैसी सहायता प्रदान करने के साथ ही और स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध करवाया जाएगा।