एमपी के हरदा में कार में लग गई आग, जिंदा जल गए चार लोग, यह है मामला

MP News: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में दिल को दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां बुधवार की सुबह एक कार पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग भड़क उठी।

Update: 2023-05-31 07:20 GMT

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में दिल को दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां बुधवार की सुबह एक कार पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग भड़क उठी। जिससे उसमें सवार लोगों को अपनी जान बचाने तक का मौका नहीं मिल सका। कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए। इनमें से तीन लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं।

शादी में फोटोग्राफी कर लौट रहे थे वापस

जानकारी के अनुसार राकेश कुशवाहा टिमरनी स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प में कार्य करता था। जबकि उसके छोटे भाई अखिलेश की बरकला चारखेड़ा में फोटो स्टूडियो की दुकान थी। आदर्श चौधरी भी फोटोग्राफी का काम करता था जो उन्हीं के गांव का रहने वाला था। बताया गया है कि अखिलेश और आदर्श सीहोर के दीपगांव विवाह समारोह में फोटोग्राफी करने के लिए गए हुए थे। जहां से बुधवार को वह वापस लौट रहे थे। लौटते वक्त इनके साथ राकेश और उसकी पत्नी शिवानी भी साथ में आ रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

जान बचाने तक का नहीं मिला मौका

कार में चार लोग सवार थे। जैसे ही कार आज सुबह तकरीबन 7 बजे टिमरनी थाना इलाके के पोखरनी गांव के पास पहुंची। वह बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना वीभत्स था कि पेड़ से टकराते ही कार में आग भड़क उठी। जिसके बाद इसमें सवार लोगों को जान बचाने तक का मौका नसीब नहीं हो सका। कार में सवार अखिलेश कुशवाहा, राकेश पिता महेश कुशवाहा, शिवानी पति राकेश कुशवाहा और आदर्श पिता गोलू चौधरी जिंदा जल गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी काफी स्पीड में थी पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। लोगों द्वारा कार का गेट खोलने का प्रयास भी किया गया किंतु वह नहीं खुला। इसके बाद पीछे के कांच को पत्थर से तोड़ा गया किंतु तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।

इनका कहना है

इस संबंध में टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल के मुताबिक पेड़ से टकराने के बाद कार में आग भड़क उठी जिससे चार लोगों की मौत हो गई। कार बरकला चारखेड़ा निवासी अखिलेश पिता महेश कुशवाहा के नाम से रजिस्टर्ड है। चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भेजा गया है। हादसे में तीन मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं।

Tags:    

Similar News