MP CEO Transfer List: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में किए गए थोकबंद तबादले, फटाफट से चेक करें LIST
MP Transfer List: मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के अवर सचिव शोभा निकुंम के हस्ताक्षर से तबादला सूची जारी की गई है। इस सूची में 17 अधिकारियों, कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है।;
मध्यप्रदेश में चुनावी वर्ष होने के कारण अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादलों का दौर जारी है। प्रशासनिक कसावट लाने धड़ाधड़ तबादले किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा अलग-अलग विभागों की तबादला सूची जारी की जा रही है। 4 अप्रैल गुरुवार को भी मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के अवर सचिव शोभा निकुंम के हस्ताक्षर से तबादला सूची जारी की गई है। इस सूची में 17 अधिकारियों, कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है। जिसमें जनपद पंचायत के 8 मुख्य कार्यपालन अधिकारी, 8 विकासखण्ड अधिकारी और एक उपायुक्त का नाम शामिल है।
इन जनपद सीईओ का हुआ स्थानांतरण
मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के अवर सचिव शोभा निकुंम द्वारा जारी की गई तबादला सूची में जनपद पंचायत के आठ मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। जिसमें सीईओ जनपद पंचायत रामपुर नैकिन जिला सीधी तरुण रहांगडाले को सीईओ चौरई छिंदवाड़ा बनाया गया है। सीईओ बनखेड़ी नर्मदापुरम पूजा गुप्ता को विकास आयुक्त भोपाल, श्रीमती बासंती दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एसआईआरडी जबलपुर को सीईओ सिवनी, राजेश सोनी सीईओ विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल को सीईओ टोंकखुर्द देवास, रीमा अंसारी सीईओ ईटीसी इंदौर को सीईओ सेगांव खरगौन, दौलत सिंह सिसौदिया सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत रतलाम को विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल, प्रमोद कुमार सिंह सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत अशोकनगर को सीईओ सारंगपुर राजगढ़, केपी राजौरिया सीईओ आठनेर बैतूल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खातेगांव देवास बनाया गया है।
विकासखण्ड अधिकारियों के तबादले
जारी की तबादला सूची में आठ विकासखण्ड अधिकारियों के नाम शामिल हैं। सूची में टीना पंवार विकासखण्ड अधिकारी कन्नौद देवास को प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खालवा खंडवा बनाया गया है। नमिता बघेल विकासखण्ड अधिकारी ईटीसी भोपाल को प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिपरिया नर्मदापुरम, गौरीशंकर डेहरिया विकासखण्ड अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट को प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद खैरलांजी बालाघाट, सुश्री फिरदौस शाह विकासखण्ड अधिकारी जनपद जौरा मुरैना को प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद प्रभातपट्टन बैतूल, गिर्राज शर्मा विकासखण्ड अधिकारी जनपद जौरा मुरैना को प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद शिवपुरी, गौरीशंकर राजपूत विकासखण्ड अधिकारी इंदौर को प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत चंदेरी अशोकनगर, सुश्री श्रद्धा सोनी विकासखण्ड अधिकारी एसआईआरडी जबलपुर को प्रभारी सीईओ घंसौर सिवनी, सुश्री रीना कुमारिया विकासखण्ड अधिकारी एसआरएलएम आगर मालवा को प्रभारी सीईओ सीतामउ मंदसौर का दायित्व सौंपा गया है।
इनका भी स्थानांतरण
तबादला सूची में एक उपायुक्त (विकास) का भी नाम शामिल है। अशोक कुमार उइके उपायुक्त विकास को जनपद पंचायत टिमरनी हरदा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बनखेड़ी नर्मदापुरम में पदस्थ किया गया है। वहीं 17 दिसम्बर 2022 से संजय पाटिल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ईटीसी उज्जैन का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सेंधवा जिला बड़वानी किया गया स्थानांतरण संशोधित करते हुए उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खाचरौद जिला उज्जैन के पद पर पदस्थ किया गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि उपरोक्त जनपद पंचायतों में दर्शित पदस्थापना स्थल पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की पदस्थापना होने से पूर्व से पदस्थ प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत उनके मूल पद विकासखण्ड अधिकारी के पद पर यथावत पदस्थ रहेंगे।