BSNL News: संपत्तियों को नीलाम करने की तैयारी, 4जी सेवा में पैसा लगाएगा बीएसएनएल

उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए बीएसएनएल पहले चरण में अपनी 13 संपत्तियों को नीलाम करेगा। जिससे मिलने वाली रकम को वह 4जी सेवा सहित अन्य सुविधाओं में लगाएगा।;

Update: 2022-11-29 10:20 GMT

MP Indore News: भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएनएसएल) की सेवाओं से उपभोक्ताओं का लगातार मोह भंग होता जा रहा है। सेवाओं में कमी के चलते उपभोक्ता जहां इससे दूरी बना रहे हैं तो वहीं अब बीएसएनएल उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधा मुहैया कराने की तैयारी में जुट गया है। उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए बीएसएनएल पहले चरण में अपनी 13 संपत्तियों को नीलाम करेगा। जिससे मिलने वाली रकम को वह 4जी सेवा सहित अन्य सुविधाओं में लगाएगा।

5 दिसंबर को होगी पहली नीलामी

बीएसएनएल अपनी पहली नीलामी 5 दिसम्बर को करेगा। जिसमें अनुपयोगी जमीनों को बेचा जाएगा। नीलामी से पहले इच्छुक खरीददारों से बात करने के लिए इंदौर में एक बैठक का भी आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश के नामी बिल्डर और प्रॉपर्टी से जुड़े समूहों को आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर बीएसएनएल के एचआर डायरेक्टर अरविंद वडनेरकर भी इंदौर आए थे। सूत्रों की मानें तो जिन अनुपयोगी जमीनों को बेचने की तैयारी में बीएसएनएल है उसमें देवास की तीन और इटारसी की एक जमीन शामिल है। नीलामी से मिलने वाली राशि को बीएसएनएल अपनी सेवाएं सुधारने और 4जी सेवा देने में करेगी। जमीन नीलामी से बीएसएनएल को 67 करोड़ रुपए मिलेंगे।

13 संपत्तियों में मिलेंगे 450 करोड़

बीएसएनएल के एचआर डायरेक्टर अरविंद वडनेरकर की मानें तो पहले चरण में बीएसएनएल की 13 संपत्तियां नीलाम की जाएंगी। इससे कंपनी को 450 रुपए मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि सरकार ने ऐसे 30 हजार गांव चिन्हित किए हैं जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है। ऐसे में उन स्थानों पर बीएसएनएल के 16 हजार टॉवर लगाए जाएंगे। वडनेरकर के अनुसार नीलामी का अगला चरण मार्च 2023 में प्रारंभ होगा। जिसमें एक हजार संपत्तियां नीलाम कर 5 हजार से 6 हजार करोड़ रुपए प्राप्त करने का लक्ष्य है। आठ जमीनों को नीलाम करने के लिए मूल्यांकन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इंदौर की सैफी नगर स्थित जमीन भी नीलाम की जाएगी। जिसकी कीमत 9.5 करोड़ रुपए आंकी गई है।

Tags:    

Similar News