MP: केन्द्र की योजनाओं का एक माह में खाका हो तैयार, CM ने कहा हर ब्लॉक को IAS अफसर ले गोद

सराकर की योजनाओं के लिए बनाया जाएगा मास्टर प्लान;

Update: 2021-12-16 14:46 GMT

Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के समक्ष केन्द्र की योजनाओं का बनारस में प्रंजटेसन देने के बाद भोपाल लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) समय गंवाए बिना ही पीएम के निर्देशो का पालन करने में जुट गए। उन्होने बुधवार शाम सीनियर अफसरों की बैठक लेकर निर्देश दिए है कि योजनाओं का आम जन को लाभ मिले। इसके लिए एक माह में आप अपने तैयारी करके उसका खाका प्रस्तुत करें।

इस तरह के हो काम

मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक CM ने कहा कि शहरों का जन्मदिन भी मनाएं और उस शहर में रह रहे देश-विदेश के लोगों को भी जोड़ें। शहरों की मुख्य सड़कों के साथ ही गलियों की सड़कें भी अच्छी होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भवनों व सड़कों का अंग्रेजी नामकरण नहीं करें।

बैठक में CM ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लागू करे और उसके तहत पाठ्यक्रमों में संस्कार, देशभक्ति, नैतिक मूल्य को जोड़ें। एक-एक मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज और कृषि कॉलेज में हिंदी में पढ़ाई होना सुनिश्चित करें। आगामी महाशिवरात्रि और नर्मदा जयंती पर भव्य सांस्कृतिक आयोजन और विकास उत्सव का आयोजन किया जाए।

पुलिस और सेना की ट्रेनिंग पर जोर

बैठक के दौरान सीएम ने कहां है कि सैनिक स्कूल और पुलिस स्कूल प्रदेश में कहां खुल सकते हैं? इसका प्लान करें। इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार बजट दे रही है। इस योजना का उद्रदेश्य है कि ज्यादा युवा पुलिस और फौज में भर्ती हो सकें।

अफसरों को दी जिम्मेदारी

सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कहा है कि हर ब्लॉक को एक आईएएस अफसर (IAS Officer) गोद ले और वहां के पिछड़ापन को दूर करें। ट्रेड प्रोमोशन काउंसिल का जल्द से जल्द गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र के फैसले राज्य के लिए उपयोगी हैं, उनका लाभ जल्दी से जल्दी लें।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शिप्रा नदी को साफ बनाने के लिए उसमें गंदे पानी के बहाव को रोकने के लिए काम करें और इसकी रिर्पोट दी जाए। ज्ञात हो कि उज्जैन में साधु-संतों ने शिप्रा नदी का पानी गंदा होने को लेकर धरना दिया था। जिसे सीएम ने गंभीरता से लिया है।

Tags:    

Similar News