MP News: ग्वालियर के झांसी स्टेशन पर 27 जनवरी व 3 फरवरी को रहेगा ब्लाॅक, कौन सी ट्रेनें होंगी प्रभावित जान लें
एमपी के ग्वालियर रेलवे स्टेशन के झांसी स्टेशन में 27 जनवरी व 3 फरवरी को ब्लाॅक रहेगा। जिसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।
एमपी के ग्वालियर रेलवे स्टेशन के झांसी स्टेशन में 27 जनवरी व 3 फरवरी को ब्लाॅक रहेगा। जिसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। उत्तर-मध्य रेलवे द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर नए फुट ओवर ब्रिज का गर्डर लांच किया जाना है। जिसके कारण यह ब्लाॅक किया जाएगा। दो दिन ब्लाॅक लिए जाने के कारण कई ट्रनों को 10 से 30 मिनट तक के लिए रोका जाएगा। इस दौरान झांसी आगरा के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
27 जनवरी को इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
उत्तर-मध्य रेलवे द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर नए फुट ओवर ब्रिज का गर्डर लांच किये जाने के कारण 27 जनवरी को इन ट्रेनों पर असर पड़ेगा। इन ट्रेनों को 15 मिनट के लिए रोका जाएगा। जिनमें ट्रेन नंबर 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी, 12644 निजामुद्दीन-तिरुअनंतपुरम, 12708 निजामुद्दीन-तिरुपति ट्रेन शामिल है।
3 फरवरी को यह ट्रेनें होंगी प्रभावित
झांसी रेलवे स्टेशन में ब्लाॅक लिए जाने के कारण 3 फरवरी को यह ट्रेनें प्रभावित होंगी। इन ट्रेनों को 10 से 30 मिनट के लिए रोका जाएगा। जिनमें ट्रन नंबर 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस, 12708 निजामुद्दीन-तिरुपति, 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, 11077 पुणे-जम्मू तवी, 12808 निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम ट्रेनें प्रभावित होंगी।
23 से 26 जनवरी तक नहीं जाएंगे पार्सल
रेलवे विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पार्सल सुविधा पर भी रोक लगा दी गई है। रेलवे सूत्रों की मानें तो 23 जनवरी से ग्वालियर रेलवे स्टेशन से पार्सल दिल्ली नहीं भेजा जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से 26 जनवरी तक पार्सलों के भेजने पर रेलवे द्वारा रोक लगाई गई है। इस दौरान ट्रेन में सफर करने वाले यात्री केवल अपने साथ सामान ले जा सकेंगे। बताया गया है कि यह प्रतिबंध अस्थायी है। 26 जनवरी के बाद पार्सल सुविधा पुनः प्रारंभ कर दी जाएगी। रेलवे के माध्यम से दिल्ली, नई दिल्ली, निजामुद्दीन व आनंद विहार स्टेशन के लिए पार्सल डिब्बे में सामान नहीं भेजा जाएगा।