सीधी में ब्लास्टिंग से जान का खतरा, फसल भी हो रही नष्ट

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) के ग्राम खड़ौरा में ब्लास्टिंग से जान का खतरा।;

Update: 2022-02-28 14:47 GMT

Sidhi MP News: सीधी जिले में ग्रेनाइट खदानों की ब्लास्टिंग से जहां आम जन मानस को जान का खतरा बना रहता है वहीं स्थानीय किसानों की फसल भी नष्ट हो रही है। ब्लास्टिंग से प्रभावित लोगों द्वारा इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को भी शिकायत की गई। लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।

मना करने पर देते हैं धमकी

बताया गया है कि विकासखण्ड ग्राम खड़ौरा में काफी समय से ग्रेनाइट खदानों में ब्लास्टिंग का कार्य किया जा रहा है। ब्लास्टिंग का कार्य दिन और रात हर समय किया जाता है। जब ग्रामीण ब्लास्टिंग करने से मना करते हैं तो उन्हें धमकी भी दी जाती है। बताते हैं खड़ौरा गांव के आस-पास बहुत सी ग्रेनाइट खदानों व क्रेसर संचालन का कार्य किया जा रहा है। यहां यह कार्य अवैध तरीके से किया जा रहा है। इसके बाद भी प्रशासन एवं खनिज विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

आम जन को खतरा

ब्लास्टिंग के कारण गांव में फसल की उत्पादक क्षमता भी प्रभावित हो रही है। इसके अलावा गत दिवस ब्लास्टिंग के कारण एक पत्थर हव में उड़ता हुआ आया और महिला श्यामवती सिंह के समीप से होता हुआ खेत में जा गिरा। महिला की किस्मत अच्छी थी कि पत्थर हांथ को छूता हुआ निकल गया।

Tags:    

Similar News