जबलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ा UPDATE, यात्रियों को होगी परेशानी

गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर ह निजामुद्दीन, श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपरिहार्य कारणों से 2 घंटे री शिड्यूल की गई है।;

Update: 2023-07-26 09:16 GMT

Delhi Hazrat Nizamuddin Shridham Express Running Status: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर ह निजामुद्दीन, श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपरिहार्य कारणों से 2 घंटे री शिड्यूल की गई है। यह गाड़ी आज अपने निर्धारित समय 17:45 बजे के स्थान पर रात्रि 19:45 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना होगी। 


लगातार री शिड्यूल की जा रहीं ट्रेने 

पिछले कुछ दिनों से संस्कारधानी जबलपुर की कई ट्रेने री शिड्यूल की जा रही हैं। जिससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें की मंगलवार 25 जुलाई को गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर - सिगरौली, इंटरसिटी एक्सप्रेस अपरिहार्य कारणों से 1 घंटे री - शिड्यूल की गई थी। यह गाड़ी निर्धारित समय 15:15 बजे के स्थान पर 16:15 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना हुई थी ।

इसी के साथ ही मगलवार 25 जुलाई को गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर - अजमेर, दयोदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपरिहार्य कारणों से 1 घंटे री - शिड्यूल की गई थी। यह गाड़ी आज अपने निर्धारित समय 20:50 बजे के स्थान पर 21:50 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना हुई थी।

गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर - हज़रत निजामुद्दीन सुपरफास्ट गोडवाना एक्सप्रेस दिनांक 27.07.2023 से 29.07.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 22182 हज़रत निजामुद्दीन - जबलपुर सुपरफास्ट गोडवाना एक्सप्रेस दिनांक 26.07.2023 से 28.07.2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलाने वाली ट्रेनों का बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर दिनांक 27.07.2023, 28.07.2023 एवं 29.07.2023 को अस्थाई तौर पर ठहराव स्थगित किया गया है।

Tags:    

Similar News