एमपी की संस्कारधानी जबलपुर और मुंबई स्पेशल ट्रेन को लेकर आई बड़ी अपडेट
Jabalpur Bandra Terminus Special Train News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है।;
Jabalpur Bandra Terminus Special Train News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल (Western Railway Ratlam Division) के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए एमपी की संस्कारधानी जबलपुर एवं मुंबई बान्द्रा टर्मिनस के मध्य चलने वाली स्पेशल ट्रेन के फेरों को पुन: विस्तारित किया गया है।
जानकारी के अनुसार गाडियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जबलपुर (Jabalpur) और बान्द्रा टर्मिनस (Bandra Terminus) के मध्य परिचालित की जा रही गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर बान्द्रा टर्मिनस जबलपुर स्पेशल ट्रेन (Jabalpur-Bandra Terminus-Jabalpur Special Train) के परिचालन फेरों को पुन: विस्तारित किया गया है.
Jabalpur Bandra Terminus Special Train Time Table
गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, 07 अक्टूबर, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक जबलपुर से प्रति शुक्रवार को 17.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(01.40/01.45 शनिवार) एवं रतलाम(03.50/03.55) होते हुए शनिवार को 14.10 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02133 बान्द्रा टर्मिनस जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस, 08 अक्टूबर, 2022 से 01 अप्रैल, 2023 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति शनिवार को 17.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(03.18/03.23 रविवार) तथा उज्जैन(05.20/05.25) होते हुए रविवार को 15.10 बजे जबलपुर पहुँचेगी।
Jabalpur Bandra Terminus Special Train Halt
अगर हालत की बात की जाए तो दोनों दिशाओं में जबलपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, संत हिरदारामनगर, उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।