एमपी की 5 एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर बड़ी अपडेट, जानें

भारतीय रेल (Indian Railways) प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जाते रहे है।

Update: 2022-10-22 03:20 GMT

Indian Railways

भारतीय रेल (Indian Railways) प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जाते रहे है। इसी कड़ी में पमरे से प्रारम्भ / टर्मिनेट होने वाली पाँच रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

1) गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में रानी कमलापति से दिनांक 21.10.2022 से 23.102022 तक एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच लगाया जायेगा।

2) गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में जबलपुर से दिनांक 22.10.2022 से 24.102022 तक एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच लगाया जायेगा।

3) गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन में भोपाल से दिनाक 21.10.2022 से 23.10.2022 तक एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच लगाया जायेगा।

4) गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन में दमोह से दिनांक 22.102022 से 24.10.2022 तक एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच लगाया जायेगा।

5) गाड़ी संख्या 22163 भोपाल- खजुराहो महामना एक्सप्रेस ट्रेन में भोपाल से दिनांक 22.102022 और 23.102022 को एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का कोच लगाया जायेगा।

Tags:    

Similar News