बड़ी खबर: MP के 750000 कर्मचारियों को 4% DA देने की तैयारी
MP DA Hike News: जुलाई में पेमेंट, एरियर जीपीएफ में हो सकता है जमा;
MP DA Arrear 2023 News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार चुनावी साल में 7.50 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) का हिसाब बराबर करने जा रही है। 1 जनवरी 2023 से केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 4% डीए का भुगतान किया है। इसके बाद राजस्थान, यूपी और गुजरात में भी कर्मचारियों को यूपी और गुजरात में भी कर्मचारियों को बढ़े डीए का भुगतान किया जा चुका है। वहां कर्मचारियों का डीए 42% हो गया है।
बता दें की इन राज्यों में पेंशनर को भी समान रूप से महंगाई राहत का भुगतान कर दिया गया है। अब मध्य प्रदेश सरकार कर्मचारियों को 1 जनवरी से 4% डीए देने पर विचार कर रही है। इसका भुगतान उन्हें जुलाई के महीने में किया जाएगा। इसकी घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
4 फीसदी डीए बढ़ाने से 160 करोड़ का भार
मध्य प्रदेश में 7.50 लाख में से 4.52 लाख कर्मचारी, 2.40 लाख अध्यापक, 25 हजार पंचायत सचिव और वर्क चार्ज में कार्यरत कर्मचारियों को बढ़े हुए 4% डीए का भुगतान होना है। इन्हें अभी 38 Z प्रतिशत डीए मिल रहा है, जिसमें 61 जनवरी 2023 से वृद्धि किया जाना प्रस्तावित है।
इसके बाद 1 8 जनवरी से 31 मई तक के बढ़े हुए 3डीए का भुगतान एरियर के रूप में नकद या जीपीएफ में जमा किए जाने पर विचार किया जा रहा है। 24 प्रतिशत डीए के भुगतान पर सरकार पर हर माह 160 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।