एमपी के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर, बदल गया है स्कूलों का टाइम-टेबल, अब प्रदेश में इतने बजे से खुलेंगे स्कूल, कलेक्टर ने जारी किये आदेश
MP School Timing Change News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूल छात्रो के लिए खबर है।;
MP School Timing Change News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूल छात्रो के लिए खबर है। बता दें कि तापमान में लगातार हो रही गिरावट और बढ़ती ठंड के मद्देनजर मध्य प्रदेश संस्कारधानी जबलपुर जिले (Jabalpur District) के कक्षा 12वीं तक के स्कूल 8.30 बजे के बाद खुलेंगे।
जानकारी के अनुसार इस संबंध में मंगलवार शाम को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आदेश जारी किया है। कलेक्टर सुमन ने आदेश में कहा है कि जिले में स्थित सुबह की पाली के सभी शासकीय-अशासकीय मान्यता प्राप्त एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का संचालन प्रात: 8.30 बजे या उसके बाद खोले जाएं।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और सीबीएसई एवं आईसीएसई स्कूल भी इसके दायरे में होंगे। जबलपुर कलेक्टर के आदेश के बाद आने वाले दिनों एमपी के अन्य जिलों के कलेक्टर भी स्कूलों के समय बदलाव को लेकर आदेश जारी कर सकते हैं।