MP BOARD के लाखो छात्रों के लिए बड़ी खबर, अब देनी पड़ेगी ₹1200 परीक्षा फीस, नई प्रवेश नीति 2023 जारी

MP Board Exam Fees 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh) ने शैक्षणिक सत्र 2023- 24 के लिए प्रवेश नीति (New Admission Policy 2023) जारी कर दी है।

Update: 2023-07-02 12:11 GMT

MP Board Exam Fees 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh) ने शैक्षणिक सत्र 2023- 24 के लिए प्रवेश नीति (New Admission Policy 2023) जारी कर दी है। 10-12वीं की परीक्षा फीस में 33 फीसदी इजाफा किया गया है। पिछले साल तक परीक्षा फीस 900 रुपए थी, जिसे 12 सौ रुपए किया गया है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख सामान्य शुल्क के साथ 1 जुलाई से 30 सितंबर तक रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार इसके अलावा कक्षा 9वीं का ऑनलाइन नामांकन 10 जुलाई से 30 सितंबर तक सामान्य शुल्क 350 रुपए के साथ करना होगा। प्रवेश नीति के अनुसार, 9वीं और 11वीं कक्षा के आधार पर ही स्टूडेंट्स 10-12वीं में विषय का चयन कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार इस बार मंडल ने प्रवेश नीति में कई नए बदलाव किए हैं। इसके अनुसार मंडल द्वारा इस वर्ष से हायर सेकंडरी व्यावसायिक (ओल्ड कोर्स) की परीक्षा नहीं ली जाएगी।

एमपी बोर्ड के सचिव श्रीकांथ बनोट ने जानकारी दी की मंडल की गाइडलाइन के अनुसार, हर तीन वर्ष में फीस वृद्धि का प्रावधान है। इसी आधार पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा फीस बढ़ाई गई है। इसके अलावा प्रवेश नीति ' में छात्र हित में कई संशोधन किए गए हैं। 

Tags:    

Similar News