MPTET के लाखो अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर! न्यूनतम अंक 60% करने पर कोर्ट ने एमपी सरकार को जारी किया नोटिस
MPTET Exam 2023 High Court News: एमपीटीईटी के लाखो छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।
MPTET Exam 2023 High Court News: एमपीटीईटी के लाखो छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test) में योग्यता के अंक 50 से 60 फीसदी किए जाने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
बता दें की हाई कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए सरकार को नोटिस जारी किए हैं। कोर्ट ने अंतरिम आदेश में यह भी कहा है कि इस याचिका का जो भी परिणाम होगा, वह इस परीक्षा के तहत की जा रहीं नियुक्तियों पर प्रभावी होगा।
मिली जानकारी के आसार याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता आकाश शर्मा ने कहा कि प्रिंसिपल, प्रोफेसर, इंजीनियर, रेंजर, उप संचालक जैसे पदों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता 31 से 41 फीसदी रखी जाती है, लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति में यह नियम ही बदल दिया गया है। उनके लिए 50 से 60 प्रतिशत रखे जाने से कई दावेदार बाहर हो जाएंगे। हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने सुनवाई के बाद सरकार को नोटिस जारी किए हैं।