एमपी के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर, MP Board परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख 12 अक्टूबर तक बढ़ी आगे, जानें फीस व अन्य जानकारी

MP Board Exam 2022 23 Exam Form Last Date: एमपी बोर्ड ने 10वी-12वी छात्रों को परीक्षा फार्म भरने के लिए 12 अक्टूबर तक का मौका दिया है

Update: 2022-10-06 03:13 GMT

mp board exam

MP Board Exam 2022 23 Exam Form Last Date: एमपी बोर्ड ने 10वी-12वी छात्रों को आवेदन फार्म भरने के लिए डेट बढ़ा दी है। जिससे बचे हुए छात्र भी अपना परीक्षा फार्म भर सकेगे। जानकारी के तहत बोर्ड ने फार्म भरने के लिए अब 12 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया है। इस डेट तक छात्र परीक्षा फार्म भर सकेगे और इसके बाद भी अगर कोई छात्र किसी कारण से फार्म नही भर पाता है तो वह 100 रूपये लेट फीस जमा करके परीक्षा फार्म भर सकेगा।

15 दिन का दिया गया है समय

दरअसल बोर्ड परीक्षाओं के फार्म भरने की जो डेट तय थी वह 30 सितबंर रही है, लेकिन बोर्ड ने इसे अब बढ़ा कर 12 अक्टूबर तक कर दिए है। जिससे कोई भी छात्र परीक्षा फार्म भरने से वंचित न रह जाए।

यह थी एक वजह

जानकारी के तहत मान्यता रद्द होने से कई निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के छात्र फॉर्म भरने से वंचित हो गए थे. दूसरी ओर प्राइवेट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते सैकड़ों छात्र 30 सितंबर तक फॉर्म जमा नहीं कर पाए थे।

ऐसे निर्धारित है शुल्क

एमपी बोर्ड के द्वारा परीक्षा फार्म भरने के लिए जो शुल्क निर्धारित किया गया है उसके तहत फीस 900 रुपये, पोर्टल शुल्क 25 रुपये और विलंब शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया हैं। हांलाकि 12 अक्टूबर तक छात्रों को विलंब शुल्क अब नही लगेगा।

Tags:    

Similar News