एमपी के लाखों किसानों के लिए बड़ी खबर! गेहूं उपार्जन की अवधि 20 मई तक बढ़ी

मध्य प्रदेश में वर्ष 2023-24 में गेंहूँ उपार्जन की अवधि में 20 मई 2023 तक वृद्धि की गई है।;

Update: 2023-05-10 03:41 GMT

MP Gehu Uparjan 2023 News Updates: मध्य प्रदेश में वर्ष 2023-24 में गेंहूँ उपार्जन की अवधि में 20 मई 2023 तक वृद्धि की गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि प्रदेश में असमायिक वर्षा के कारण कई किसान अपनी उपज का समर्थन मूल्य पर विक्रय नहीं कर पाये हैं। राज्य शासन द्वारा किसान हित में निर्णय लेते हुए गेहूँ उपार्जन की अवधि में वृद्धि की है।

मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री सिंह ने बताया कि भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभाग में उपार्जन 12 मई 2023 एवं शेष संभागों में 15 मई 2023 तक किया जाना था। उन्होंने बताया कि उपार्जन अवधि में वृद्धि किये जाने से किसानों को राहत मिल सकेगी।

पीएससी एवं यूपीएससी परीक्षा पास करने पर मिलेगा पुरस्कार

मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा ऐसे जिनका पंजीयन और उनके पास वैध परिचय पत्र है के 45 वर्ष आयु तक पुत्र-पुत्रियों को राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में चयनित होने पर उम्मीदवार को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। यह लाभ परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर एक बार दिया जायेगा। यदि उम्मीदवार लोक सेवा आयोग के साथ ही संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त करता है तो उसे चयन हेतु प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

श्रम पदाधिकारी मनोज मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 15 हजार रूपये व मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसी प्रकार संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रूपये एवं मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 50 हजार रूपये दिये जाते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के छ: माह पश्चात या 180 कार्य दिवस तक जिला श्रम कार्यालय शिल्पी प्लाजा बी ब्लाक में आवेदन कर सकते हैं या व्हाट्सएप नंबर 8878303974 में संपर्क कर सकते हैं। आवेदन के साथ माता अथवा पिता का वैध निर्माण श्रमिक परिचय पत्र एवं परीक्षा परिणाम आवश्यक है।

Tags:    

Similar News