एमपी के करोड़ो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड पर कार्य के चलते 19 अप्रैल तक 3 दर्जन ट्रेनें निरस्त

कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड (Katni-Singrauli Railway line) पर कार्य के चलते 19 अप्रैल तक 3 दर्जन ट्रेनें निरस्त रहेंगी।;

Update: 2022-04-14 16:19 GMT

Western Central Railways: रेल प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मण्डल (Jabalpur Division) के कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड (Katni-Singrauli railway line) पर डबल लाइन को जोड़ने के लिए सरई ग्राम एवं गजरा बहरा स्टेशनों पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग दिनाँक 14.04.2022 से 17.04.2022 तक और नॉन इंटरलॉकिंग दिनांक 18.04.2022 से 19.04.2022 तक कार्य किया जाना है। जिसके चलते पमरे से प्रारंभ / टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को निरस्त / परवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त गाड़ियों की विस्तृत जानकारी -

1) गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी- बरगवां-कटनी मेमू ट्रेन: गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू ट्रेन दिनांक 14.04.2022 से 19.04.2022 तक और वापसी गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन दिनांक 14.04.2022 से 19.04.2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

(2) गाड़ी संख्या 22165 / 22166 गोपाल-सिंगरौली-भोपाल

एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22165 भोपाल से सिंगरौली एक्सप्रेस दिनाँक 13.04.2022 एवं 16.04.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली से भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 14.04.2022 एवं 19.04.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

3) गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस: गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली से निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 17.04.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन से सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 18.04.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

मार्ग परवर्तित गाड़ियों की विस्तृत जानकारी:

1) गाड़ी संख्या 19413 / 19414 अहमदाबाद-कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन:

गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद से कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 13.04.2022 को अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुडवारा-सतना-प्रयागराज छिवकी पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड स्टेशनों से और वापसी में गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता से अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 16.04.2022 को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।

2) गाड़ी संख्या 19608 / 19607 मदार जंक्शन-कोलकाता मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन:

गाढ़ी संख्या 19698 मदार जंक्शन से कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 18.04.2022 को अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड स्टेशनों से और वापसी में गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता से मदार जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक 14.04.2022 को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।

3) गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन:-

गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा से भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 18.04.2022 को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।

Tags:    

Similar News