एमपी में कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया इस्तीफ़ा, गरमाई सियासत

एमपी में कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया इस्तीफ़ा, गरमाई सियासत! Big blow to Congress in MP, former Chief Minister Kamal Nath resigns, politics heats up;

Update: 2022-04-28 20:04 GMT

भोपाल। एमपी कांग्रेस में गुरूवार को एक बड़ा बदलाव सामने आया है। जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex Cm Kamalnath) नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफ़ा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई है। खबरों के तहत कांग्रेस हाई कमान के निर्णय के बाद यह बदलाव किया गया है।

एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला

खबर है कि एक व्यक्ति एक पद के फार्मूले के तहत कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफ़ा दिए है वही आगामी चुनाव को देखते हुए कमलनाथ पार्टी के लिए ज्यादा समय दे सकें, जिसकों लेकर यह निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो कि कमलनाथ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भी जिम्मेदारी सम्हाल रहे थें। नेता प्रतिपक्ष के पद से स्तीफा दिए जाने के बाद अब उनके पास कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व रह गया है।

7 बार के विधायक हैं गोविंद सिंह

कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए गोविंद सिंह 7 बार से विधायक हैं और कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं। ऐसे में उन्हें नेता प्रतिपक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। गोविंद सिंह भिंड जिले के लहार से विधान सभा सदस्य हैं।

ज्ञात हो कि वर्ष 2023 में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर अब राजनैतिक दलों में सक्रियता नजर आने लगी है। कांग्रेस पार्टी में हुए इस बदलाव को भी विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।

Tags:    

Similar News