MP NEWS: शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, एमपी के 12 लाख परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ

कंस्ट्रक्शन की जगह पर निर्माण करने वाले मजदूरों के लिए राज्य सरकार और कर्मकार मंडल ने अनुबंध तैयार किया है।;

Update: 2022-03-19 12:40 GMT

MP News: मध्य प्रदेश के मजदूरों और उनके परिवारों के लिए राज्य सरकार और कर्मकार मंडल ने एक अनुबंध तैयार किया है। जिसके तहत बिल्डिंग, सड़क, ब्रिज आदि कंस्ट्रेंट्स कंस्ट्रक्शन की जगह पर निर्माण करने वाले 12 लाख 50 हजार निर्माण श्रमिकों को आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) से जोड़ा जा रहा है। इससे मजदूर और उसके परिवार को बेहतर ईलाज मिल सकेगा।

एक अप्रैल से मिलेगी सुविधा

खबरो के तहत आयुष्मान योजना से जिन मजदूरों को जोड़ा जा रहा है उन्हे आगामी 1 अप्रैल से कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मजदूर के परिवारों को 5 लाख सालाना फ्री इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

कार्ड बनाने लगाए जाएगें कैंप

खबरों के मुताबिक मजूदरों का कार्ड बनाने के लिए कैंप आयोजित किए जाएगें। जहां उनका पंजीयन करके कार्ड तैयार किया जाएगा। यह कैंप ऐसे क्षेत्रो में लगाया जाएगा। जहां निर्माण कार्य चल रहा है। तो कैंप में उन्हे ही कार्ड बनवाने का लाभ मिलेगा जिनका पंजीयन कर्मकार मंडल में है और वे भवन, सड़क, सरकारी योजनाओं सहित असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिक है। गौरतलब है कि कई बार निर्माण कार्य के दौरान मजदूर घायल हो जाते हैं और उनका जीवन आर्थिक तंगी में गुजरता है तो ईलाज के लिए उन्हे परेशान होना पड़ता है। ऐसे में इन्हें आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) से फ्री इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

Tags:    

Similar News