बड़ी खबर: 27 जून तक भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस निरस्त तो 8 ट्रेनों का बदला रूट, चेक करें LIST नहीं हो जाएगी देर

जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य 19 से 27 जून तक चलेगा।

Update: 2023-06-19 10:05 GMT

Bhopal Singrauli Express Cancelled: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य 19 से 27 जून तक चलेगा। इस अवधि में इस रूट से होकर जाने वाली 2 ट्रेनों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त एवं 8 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।

भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि इस कार्य के पूर्ण होने के बाद गाड़ियों की समय में सुधार होगा साथ ही इनकी स्पीड में भी वृद्धि होगी। जिसके चलते रेल यात्रियों का समय बचेगा।

यात्री को असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस और 139 नंबर पर कॉल करके से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 यह ट्रेने रहेंगी निरस्त गाड़ी संख्या 22165 भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस 21 और 24 जून को तथा गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली- भोपाल एक्सप्रेस 22 और 27 जून को निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों को किया डायवर्ट

  • 19 और 26 जून को गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गड़वा रोड- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- प्रयागराज छिवकी कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
  • 21 जून को गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा प्रयागराज छिवकी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर जाएगी।
  • 18 और 25 जून 18010 अजमेर- संत्रागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा प्रयागराज छिवकी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर जाएगी।
  • 23 जून को गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी- अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
  • 21 जून को गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा प्रयागराज छिवकी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- गढ़वा रोड होकर जाएगी।
  • 24 जून को गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- प्रयागराज छिवकी कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
  • 22 जून को गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।
  • 19 और 26 जून गाड़ी सं. 19608 मदार जंक्शन कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा- प्रयागराज छिवकी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- गढ़वा रोड होकर जाएगी।
Tags:    

Similar News