Berojgari Bhatta In MP 2023: बड़ा ऐलान! हर महीने खाते में आएंगे ₹10000, तुरंत ध्यान दे

Berojgari Bhatt In Madhya Pradesh 2023: मध्यप्रदेश के शिवराज ने बेरोजगार युवाओ के लिए नई योजना की शुरुआत की है।;

Update: 2023-07-27 07:31 GMT

Berojgari Bhatt In MP 2023 | Berojgari Bhatt In Madhya Pradesh 2023: 2023 के अंत में मध्यप्रदेश में विधासभा चुनाव होने है. ऐसे में प्रदेश के मुखिया किसी भी तरह से कोई भी बहाना चुनाव हारने का नहीं करना चाहते है. दरअसल मध्यप्रदेश के शिवराज ने बेरोजगार युवाओ के लिए एक नई सीखो और कमाओ योजना (Seekho Kamao Yojana In MP) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत युवाओं को हर महीने 8000 रुपए देने का ऐलान किया गया है। शिवराज सरकार ने बेरोजगार युवाओ के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा की 15 से 29 साल के ग्रेजुएट युवाओं को नौकरी लगने तक 8000 रुपए से 10000 रूपए तक हर महीना दिया जाएगा।

1 जून से आवेदन हो चुका है MP Berojgari Bhatt 2023 | Madhya Pradesh Berojgari Bhatt 2023

इस योजना के तहत 1 जून से आवेदन हो चुका है.. वहीं, रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं को 1 अगस्त से पैसा भी मिलने लगेगा। इस योजना के माध्यम से ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 8000 से 10000 रुपए महीना भी दिया जाएगा।

Seekho Kamao Yojana Kya Hai | MP Seekho Kamao Yojana Kya Hai

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 'सीखो कमाओ योजना' का शुभारंभ मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू किया गया है. इस योजना में युवाओ को निशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त के साथ हर महीने हिसाब से ट्रेनिंग दी जाएगी और 1 साल तक ट्रेनिंग करने के लिए उन्हें सरकार के द्वारा हर महीने अलग-अलग अमाउंट में पैसा भी दिया जाएगा।

इन सेक्टर्स में मिलेगी ट्रेनिंग-

० इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स

० सिविल तथा मैकेनिकल

० मैनेजमेंट तथा होटल मैनेजमेंट

० टूरिज्म एंड ट्रैवल

० हॉस्पिटल, रेलवे

० आईटीआई तथा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

० बीमा तथा लेखा

० चार्टर्ड अकाउंटेंट का अन्य वित्तीय सेवाएं

० बैंकिंग तथा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर

० प्रबंधन तथा मीडिया

० कला एवं विधि

० तकनीशियन, कारपेंटर इत्यादि

सीखो और कमाओ योजना के लिए जरूरी पात्रता

० इस योजना का प्रशिक्षण लेने के लिए युवाओं की आयु सीमा 18 से 29 वर्ष रखी गई है।

० प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा किसी भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।

० इस योजना के लिए पांचवी और बारहवीं तथा आईटीआई पास होना आवश्यक है।

० इस योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को ही दिया जाएगा।

सीखो और कमाओ योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

० आधार कार्ड

० समग्र आईडी

० पैन कार्ड

० जाति प्रमाण पत्र

० मूल निवासी प्रमाण पत्र

० पासपोर्ट साइज फोटो

० बैंक खाता पासबुक

० हाईस्कूल की मार्कशीट

० इंटर की मार्कशीट

० आईटीआई डिप्लोमा की मार्कशीट

० ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट हो तो उसकी मार्कशीट

सीखो और कमाओ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

० सीखो और कमाओ योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए आप सभी को अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

० अधिकारिक वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा जिसमें आपको अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प दिखेगा।

० आपको ड्रॉप डाउन मेनू बर सीखो और कमाओ योजना का विकल्प दिख रहा होगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।

० अब आवेदक से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आवेदक से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान कर देनी है।

० इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों का पीडीएफ फाइल अटैच अपलोड (प्रिंटर द्वारा स्कैन) कर देना है।

० सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है इस प्रकार आपका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जा चुका है।

Tags:    

Similar News