रीवा, शहडोल, चंबल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलो में गरज-चमक के साथ होगी बारिश

MP Weather News: पिछले दिनों मध्य प्रदेश का मौसम में लगातार बदलाव आ रहे हैं।

Update: 2022-05-26 06:47 GMT

MP Weather News: पिछले दिनों मध्य प्रदेश का मौसम में लगातार बदलाव आ रहे हैं। एक बार फिर मौसम में बदलाव होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, चंबल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह,सागर,छतरपुर, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, धार, उज्जैन, गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, सिवनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे के की रफ़्तार से हवा चलेगी।  

विभाग ने चंबल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, धार, उज्जैन गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी जिलों में गरज एवं बिजली गिरने की उम्मीद जताई है। 

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी। 


Tags:    

Similar News