MP के यूजर्स के लिए बुरी खबर, Vodafone Idea ने बिन बताएं ब्लॉक किए 8 हजार सिम कार्ड
Vodafone Idea ने बिन बताएं 8 हजार सिम कार्ड ब्लॉक कर दिए. कारण वाकई में चौका देने वाला है.
vodafone-idea,vodafone-ideacellular, vodafone idea block sim card: Vodafone Idea (Vi) देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. वोडाफ़ोन-आइडिया अपने ग्राहकों के लिए कोई न कोई ऑफर लेकर जरूर आती रहती है. इस बीच एक खबर ने सबको चौका दिया है. जानकारी के मुताबिक Vodafone Idea ने बिन बताये MP के 8 हजार यूजर्स के सिमकार्ड ब्लॉक कर दिए हैं. बता दे की कंपनी ने जो सिम कार्ड ब्लॉक किये है. उनकी आईडी फर्जी पाई गई है. जाली पहचान पत्र जारी कर इन्होने सिम ली थी. बता दे की इन सीमा के द्वारा लोगो को ठगा जा रहा था जिसके चलते पुलिस ने इन नंबर को ब्लॉक करा दिया है.
साइबर जोन पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया की ठगी का शिकार हो रहे लोगो को बचाने के लिए हमने ये पैतरा आजमाया है. उन्होंने आगे कहा की ठगों ने जिस नम्बर का इस्तेमाल किया उसे टेलीकॉम कंपनी ने किसी दूसरे शख्स की आईडी पर जारी किया था। उसके बाद पता चला कि जुर्म में शामिल लोगों के लिए सिम कार्ड जारी करने में 8 लोग शामिल थे। जांच-पड़ताल करने के बाद पुलिस को पता चला कि ठगों ने लोगों को लूटने के लिए इन सिम कार्डों का इस्तेमाल करके 20 हजार अलग-अलग नम्बरों से कॉल किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिम कार्ड जारी करने में शामिल आठ लोगों के खिलाफ एक साल से अधिक समय तक कानूनी कार्रवाई की गई है।
पुलिस की नोटिस को संज्ञान में लेते हुए Vodafone-Idea ने हाल ही में रिकॉर्ड के दोबारा वैरिफिकेशन के बाद 7,948 सिम कार्डों को ब्लॉक कर दिया.