एमपी के दोपहिया चालक ध्यान दें! अब में बिना हेलमेट पाए गए तो देना होगा दो गुना ज्यादा जुर्माना
एमपी सरकार जल्द ही बिना हेल्मेट के वाहन चलाने वालो के लिए जुर्माना राशि बढ़ाने वाली है;
MP Traffic New Rules: बिना हेल्मेट पहन कर वाहन चलाना अब मंहगा होगा। एमपी सरकार जल्द ही बिना हेल्मेंट के दो पहिया वाहन चलाने वालो के लिए जुर्माना राशि बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लागू होते ही प्रदेश के दोपहिया वाहन चालकों को दो गुना ज्यादा जुर्माना भरना पड़ेगा।
देनी पड़ेगें अब इतने रूपये
दुर्घटनाओं में हो रही मौत को देखते हुए बाइक चालकों के लिए हेल्मेट पहनना कोर्ट ने भी अनिवार्य किया है। जिसके चलते केंन्द्र सरकार जहां जुर्माना राशि 1000 रूपये कर रही है तो वही मध्यप्रदेश सरकार 500 रूपये जुर्माना लगाएगी, यानि कि अब दुगना राशि जुर्मानें के रूप में देनी पड़ेगी। एमपी में अभी 250 रूपये हेलमेंट पर जुर्मानें की राशि निर्धारित है। जिसे बढ़ा कर 500 रूपये किया जा रहा है।
ओवरलोड पर जुर्माना तय
जो प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है उसमें ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली पर 2 हजार रुपए जुर्माना प्रस्तावित है, लेकिन इसे घटाकर 1000 रुपए किया जा रहा है, ताकि किसानों पर ज्यादा बोझ न पड़े। बगैर परमिट के वाहन चलाने पर जुर्माना 5000 रुपए तक किया जा सकता है। इसके अलावा वाहनों में लोड निर्धारित सीमा से अधिक होने पर छोटे वाहनों पर 1000 रु., मध्यम वाहन पर 5 हजार रुपए और भारी वाहन पर ओवर लोड पर 10 हजार रुपए जुर्माना किया जाना प्रस्तावित है।
मंत्रिमंडल में रखा जाएगा प्रस्ताव
एमपी में हेलमेट पर जुर्माना बढ़ाए जाने के पहले राज्य सरकार ने गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन का अध्ययन किया है। इसके बाद सरकार द्वारा गठित मंत्रिमंडल की समिति में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने इस पर चर्चा करके जुर्माना राशि 500 रूपये किए जाने पर सहमति जताते हुए इसका प्रस्ताव तैयार किया है। तय किए गए जुर्माने को लेकर जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही प्रदेश में यह लागू हो जाएगा।