सेना के जवान के परिवार वालों को जान मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
सीआरपीएफ के जवान के परिवार वालों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी एसपी के आदेश पर अमहिया थाना में अज्ञात;
सेना के जवान के परिवार वालों को जान मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
रीवा। विगत दिवस सीआरपीएफ के जवान के परिवार वालों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी जिससे जवान काफी चिंतित था जिसकी शिकायत जवान द्वारा रीवा पुलिस अधीक्षक से की गई।
एसपी के आदेश पर अमहिया थाना में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 506, 507 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था एवं आरोपी की तलाश की जा रही थी। अमहिया पुलिस द्वारा साइबर सेल प्रभारी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उक्त व्यक्ति की पहचान वाहिद खान पिता दीन मोहम्मद उम्र 22 वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला के रूप में की गई है। उक्त घटना में पुलिस द्वारा युवक का मोबाइल नंबर जब्त कर कार्यवाही की जा रही है।