MP: मुख्यमंत्री का ऐलान, 15 अगस्त से एक लाख नौकरियां, युवा करें तैयारी

MP Latest News: वहीं इसके साथ ही युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।

Update: 2022-07-24 12:56 GMT

CM Shivraj Singh Announced One Lakh Job In MP: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 15 अगस्त से एक बड़ी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने प्रदेश के युवाओं को तैयार रहने के लिए कहा है। सीएम शिवराज सिंह ने युवा महापंचायत (Youth Mahapanchayat) में कहा है कि प्रदेश में एक लाख से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती की जानी है। इसकी शुरुआत स्वतंत्रता दिवस (Independence day) 2022 आएगी। वहीं उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया जाएगा। युवाओं के लिए एक विशेष नीति बनाई जाएगी। युवा नीति की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekanand Jayanti) पर की जाएगी।

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोडमैप तैयार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में युवाओं का योगदान रहेगा। इसके लिए युवा महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश के युवा प्रदेश की प्रगति में सहयोगी बनेंगे। शिवराज सिंह चौहान ने युवा महापंचायत में कहा है कि युवाओं के लिए नई नई योजनाएं तैयार की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए युवा नीति बनाई जाएगी हर साल युवा महापंचायत का आयोजन होगा। इस युवा महापंचायत में युवा अपना सुझाव देंगे। विदेश में युवा सलाहकार परिषद का गठन होगा। इस वर्ष 15 अगस्त से रिक्त पड़े शासकीय पद भरे जाएंगे।

युवा पंचायत में सीएम शिवराज का कहना था कि आज प्रदेश प्रगति की ओर अग्रसर है। जिस प्रदेश की सड़कों में लोक सफर करने को तैयार नहीं थे। सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे थे आज वहां अच्छी खासी सड़क बन चुकी है। सीएम राइज स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाएगी।

Tags:    

Similar News