Anganwadi Recruitment MP 2023: MP में आंगनबाड़ी के 385 पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, जानें पूरी Details

Anganwadi Recruitment Madhya Pradesh 2023: मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग बहुत जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।

Update: 2023-07-25 06:05 GMT

Anganwadi Recruitment MP 2023

Anganwadi Recruitment Madhya Pradesh 2023 | Anganwadi Recruitment MP 2023: मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग बहुत जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। जल्दी ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जाएंगे। कहा गया है कि इच्छुक महिला अभ्यर्थी अवश्य आवेदन कर दें। आवेदन की आवेदन की आखिरी तारीख 14 अगस्त है। अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू और मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

जारी हुआ नोटिफिकेशन 

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एमपी के धार, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, अलीराजपुर, खरगौन और खंडवा जिलों में नियुक्तियां की जाएंगी. जानकारी के अनुसार 385 पदों पर भर्ती होनी है। 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है वह आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज mp me aanganwadi ke pado par nikali bharti

आंगनवाड़ी सीधी भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ देने होंगे। इसके लिए बताया गया है कि शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन का जीवित प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी आवेदन के साथ लगाकर जमा करना होगा।

आवेदन कैसे करें

आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के ऑफिशल वेबसाइट मे जाएं। इसके बाद आवेदन फार्म डाउनलोड करे। आवेदन पत्र को सावधानी के साथ भरे मांगी गई जानकारी दर्ज करते हुए आवेदन पूर्ण करें और आवश्यक दस्तावेज लगाकर विभाग द्वारा निर्धारित पते पर पंजीकृत डाक या स्वयं जाकर आवेदन फार्म जमा करें। आवेदन प्रक्रिया केवल ऑफलाइन मोड में है। योग्य आवेदकों से अनुरोध है कि वे 14 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और साइट से फॉर्म डाउनलोड करें। इसके बाद उसे भरकर संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, म.प्र., विजयाराजे वात्सल्य भवन,प्लॉट नंबर 28ए, अरेरा हिल्स, भोपाल, मध्य प्रदेश 462011 पर भेज दें।

Tags:    

Similar News