Panna में किन्नर समाज चलाएंगे आंगनबॉडी, मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कुछ ऐसा..

किन्नर सामाज के लोग अब सामाजिक कार्यो में अपनी हिस्सेदारी करने के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रहे है.

Update: 2022-03-02 13:42 GMT

पन्ना (Panna News): किन्नर सामज के लोग अब सामाजिक कार्यो में अपनी हिस्सेदारी करने के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रहे है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया एमपी के पन्ना जिले के किन्नर समाज के लोग। खबरों के तहत किन्नर सामाज ने पन्ना की एक आंगनबाड़ी को गोद लिए है। यह करके वे सामाज में मिसाल पेश कर रहे है। सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार ने उनके इस कदम की सराहना की है।

आंगनबॉडी को पहुचाई सुविधा

जानकारी के तहत पन्ना शहरी क्षेत्र में संचालित ऑगनबॉडी केन्द्र क्रमांक-17 को किन्नर सामाज के लोगो ने गोद लिया है और इस आंगनबॉड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को सुविधा मुहैया करने एवं केंद्र के समग्र विकास का बीड़ा उठाया है। केन्द्र के विकास के लिए उन्होने सामग्री उपलब्ध कराई है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अडॉप्ट एंड आंगनवाडी अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत सरकार ने अपील की है कि सरकारी अधिकारी और सरकार से जुड़े हुए ठेकेदार व अन्य लोग कम से कम 1 आंगनवाडी को गोद लें। ताकि मध्य प्रदेश के निर्धन मासूम बच्चों का विकास हो सके।

Tags:    

Similar News